Akasa Air Flight: यात्री ने विमान के इमरजेंसी डोर खोलने की कोशिश की, पुलिस ने हिरासत में लिया

Akasa Air Flight: वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी की स्थिति बन गई. एक यात्री ने वाराणसी से मुंबई जाने वाले विमान का आपातकालीन द्वार खोलने का प्रयास किया. जिसके बाद उसे हिरासत में ले लिया गया.

By ArbindKumar Mishra | November 4, 2025 3:44 PM

Akasa Air Flight: फूलपुर के थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने मंगलवार को बताया कि अकासा एयर का विमान ‘क्यूपी 1497’ वाराणसी से मुंबई के लिए सोमवार शाम छह बजकर 45 मिनट पर उड़ान भरने के लिए रनवे की ओर जा रहा था. तभी विमान में सवार जौनपुर के गौरा बादशाहपुर निवासी सुजीत सिंह ने विमान का आपातकालीन द्वार खोलने का प्रयास किया. उन्होंने बताया कि विमान के पायलट ने तुरंत इसकी सूचना दी. जिसके बाद विमान को रोक कर वापस लाया गया.

यात्री ने बताया, क्यों डोर खोलने की कोशिश की थी

पुलिस ने बताया कि सुरक्षा कर्मियों ने सभी यात्रियों को विमान से उतारा और सुजीत सिंह को हिरासत में ले लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि बाद में विमान को शाम सात बजकर 45 मिनट पर मुंबई रवाना किया गया. उन्होंने बताया- “सुजीत सिंह ने पूछताछ में कहा कि उसने उत्सुकतावश विमान का आपातकालीन द्वार खोलने की कोशिश की थी. बहरहाल, उस पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है.”