Ajmer Doctor Slaps Patient: अजमेर में वृद्ध मरीज को 10 मिनट तक थप्पड़ मारा, डॉक्टर की हरकत कैमरे में कैद, देखें वीडियो

Ajmer Doctor Slaps Elderly Patient: राजस्थान के अजमेर से एक बेहद शर्मनाक खबर सामने आ रही है. एक अस्पताल में वृद्ध मरीज को एक जूनियर डॉक्टर ने 10 मिनट तक थप्पड़ मारा. घटना अजमेर के जेएलएन अस्पताल की बताई जा रही है. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

By ArbindKumar Mishra | October 12, 2025 5:13 PM

Ajmer Doctor Slaps Elderly Patient: राजस्थान के अजमेर स्थित जेएलएन अस्पताल में एक महिला इंटर्न डॉक्टर ने शुक्रवार को कथित रूप से करीब 10 मिनट तक एक वृद्ध मरीज को थप्पड़ और लात से पीटा. पूरी घटना अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

क्या है मामला?

घटना सुबह करीब 11 बजे की बताई जा रही है. पीड़ित वृद्ध मरीज आंख विभाग (OPD) से बाहर निकल रहे थे. सीसीटीवी कैमरे में कैद वीडियो में देखा जा सकता है, एक महिला डॉक्टर बाहर निकल रही थी, उसी समय वृद्ध मरीज के साथ टक्कर हो जाती है. उसी पर डॉक्टर गुस्से में आ जाती है और मरीज को थप्पड़ से मारने लगती है. अस्पताल के कर्मचारी और सुरक्षा कर्मी बीच-बचाव करते दिख रहे हैं.

मरीज से माफी भी मंगवाई

जूनियर डॉक्टर ने न केवल वृद्ध मरीज को थप्पड़ से मारा, बल्कि उसे माफी भी मांगने के लिए मजबूर किया. मरीज ने कई बार डॉक्टर से माफी मांगी, लेकिन तब भी महिला डॉक्टर का गुस्सा नहीं थमा.

वीडियो हो रहा वायरल

अजमेर के अस्पताल में वृद्ध मरीज को थप्पड़ मारने वाली घटना का सीसीटीवी वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. @rajendrapokrna नाम के एक यूजर ने सीसीटीवी कैमरे में कैद वीडियो को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया और लिखा- “भीड़भाड़ में ऐसी घटनाएं आम हैं, लेकिन नैतिकता भी कोई चीज होती है. डॉक्टरों से अभद्रता पर सजा तय है, पर जब डॉक्टर ही मरीज से अभद्रता करें, तब सजा कौन देगा?”