‘एयर इंडिया’ के विमान में बम की धमकी, तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे पर इमरजेंसी घोषित
Air India Bomb Threat: बम की धमकी के मद्देनजर ‘एअर इंडिया’ की मुंबई-तिरुवनंतपुरम उड़ान को ‘आइसोलेशन बे’ में रखा गया है.
केरल के विमान में बम की धमकी की खबर आ रही है. हवाई अड्डा सूत्र के हवाले से न्यूज एजेंसी पीटीआई ने खबर दी है कि बम की धमकी के मद्देनजर ‘एयर इंडिया’ की मुंबई-तिरुवनंतपुरम उड़ान को ‘आइसोलेशन बे’ में रखा गया है. विमान से यात्रियों को निकाला जा रहा है.
Air India's Mumbai-Thiruvananthapuram flight put in isolation bay, passengers being evacuated following bomb threat: Airport sources
— Press Trust of India (@PTI_News) August 22, 2024
Read Also : धीरे-धीरे पटरी पर लौट रही है एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ानें, काम पर आए क्रू मेंबर्स
तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे पर इमरजेंसी घोषित
मुंबई से आए ‘एयर इंडिया’ के एक विमान में बम की धमकी मिलने के बाद तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पूरी तरह से इमरजेंसी घोषित कर दी गई है. विमान सुबह करीब आठ बजे हवाई अड्डे पर उतरा और उसे ‘आइसोलेशन बे’ में ले जाया गया. यात्रियों को विमान से उतरा गया. विमान के तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे के पास पहुंचने पर पायलट ने बम की धमकी मिलने की जानकारी दी. विमान में 135 यात्री सवार हैं. अभी यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि धमकी किसने और कैसे दी.
