रनवे पर फिसली एअर इंडिया की फ्लाइट, विमान में दो सांसद, यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें

Air India Flight Technical Fault: कोच्चि से दिल्ली जाने वाली एअर इंडिया फ्लाइट AI 504 टेकऑफ से पहले तकनीकी खराबी के कारण रद्द करनी पड़ी. विमान में कांग्रेस सांसद हिबी ईडन और जेबी मथर भी मौजूद थे. यात्रियों को असुविधा झेलनी पड़ी, बाद में बदले विमान से रात 1 बजे उड़ान भरी गई.

By Shashank Baranwal | August 18, 2025 8:39 AM

Air India Flight Technical Fault: सोमवार सुबह कोच्चि से दिल्ली जाने वाली एअर इंडिया की फ्लाइट AI 504 को टेकऑफ से ठीक पहले रोकना पड़ा. विमान में अचानक तकनीकी खराबी आ गई और उसे वापस वे पर ले जाना पड़ा. इस वजह से यात्रियों को लंबा इंतजार करना पड़ा.

फ्लाइट में थे कांग्रेस के दो सांसद

इस फ्लाइट में कांग्रेस सांसद हिबी ईडन और राज्यसभा सांसद जेबी मथर भी मौजूद थीं. हिबी ईडन ने सोशल मीडिया पर लिखा कि रनवे पर विमान ऐसे लगा मानो फिसल गया हो और अभी तक उड़ान नहीं भर पाया. वहीं, जेबी मथर ने बताया कि पायलट ने बाद में घोषणा की कि विमान यात्रा के लिए उपयुक्त नहीं है और इसे उड़ान के लिए इस्तेमाल नहीं किया जा सकता.

फ्लाइट रद्द, प्लेन बदला गया

सीआईएएल (कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड) के अधिकारियों ने जानकारी दी कि खराबी की वजह से फ्लाइट को रद्द करना पड़ा. एअर इंडिया ने यात्रियों को आश्वासन दिया और विमान बदलने का फैसला लिया. इसके बाद नया विमान रात 1:00 बजे दिल्ली के लिए रवाना हुआ.

यात्रियों को झेलनी पड़ी मुश्किलें

तकनीकी खराबी के कारण कई यात्रियों को अपनी जरूरी मीटिंग्स और कार्यक्रम रद्द करने पड़े. एअर इंडिया ने घटना पर खेद जताते हुए यात्रियों से माफी मांगी है.