39 घंटे बाद एयर इंडिया की फ्लाइट ने भरी उड़ान, जल्द ही पहुंचेगी सैन फ्रांसिस्को

एयर इंडिया के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि फ्लाइट AI173D सभी यात्रियों और चालाक दल के मेंबर्स के साथ रूस के मगदान (GDX) से सैन फ्रांसिस्को (SFO) रवाना हो गए हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 8, 2023 10:01 AM

रूस में आपात स्थिति में उतारा गया एयर इंडिया का फ्लाइट सैन फ्रांसिस्को के लिए रवाना हो गया है. रूस के सुदूर पूर्वी बंदरगाह शहर मगदान में डायवर्ट करने के 39 घंटे बाद इस फ्लाइट ने उड़ान भरी. इस फ्लाइट में कुल 232 यात्री मौजूद थे. एक अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी. जानकारी देते हुए अधिकारी ने बताया कि इंजन में खराबी आने के बाद इस फ्लाइट को रूस के सुदूर मगदान शहर में इमरजेंसी हालातों में उतारा गया था.

एयर इंडिया ने जारी किया बयान

टाटा ग्रुप की स्वामित्व वाली कंपनी एयर इंडिया की तरफ से जारी एक बयान के अनुसार दिल्ली से उड़ान भरने वाली फ्लाइट AI173 की इंजन में खराबी के कारण उसे रूस की तरफ मोड़ा गया था. आगे बताते हुए उन्होंने कहा बोइंग 777-200 LR में कुल 232 यात्री मौजूद थे जिनमें से 216 यात्री तथा 16 चालक दल के सदस्य सवार थे. इस फ्लाइट को बिना किसी नुकसान के मगदान में उतारा गया था.

सभी यात्री सैन फ्रांसिस्को एक लिए हुए रवाना

एयर इंडिया के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि फ्लाइट AI173D सभी यात्रियों और चालाक दल के मेंबर्स के साथ रूस के मगदान (GDX) से सैन फ्रांसिस्को (SFO) रवाना हो गए हैं. फ्लाइट के उड़ान पर जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि इसने मगदान से 8 जून की सुबह स्थानीय समयानुसार 10 बजकर 27 मिनट पर उड़ान भरी. वहीं, यह फ्लाइट 8 जून देर रात करीबन 12 बजकर 15 मिनट (स्थानीय समायानुसार) पर सैन फ्रांसिस्को पहुंच सकती है.

एडिशनल कर्मचारी तैनात

सीनियर अधिकारी ने आगे बताया कि फ्लाइट के सैन फ्रांसिस्को पहुंचने पर सभी यात्रियों के लिए क्लीयरेंस फॉर्मलिटीज को पूरा करने के लिए एअर इंडिया ने एडिशनल कर्मचारियों को तैनात किया है. अधिकारी ने बताया कि सैन फ्रांसिस्को की टीम यात्रियों को सभी जरुरी मदद प्रदान करने के लिए तैयार है, जिसमें मेडिकल केयर, ट्रांसपोर्ट फैसिलिटी आदि शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version