PFI Banned: एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, पीएफआई पर बैन का नहीं किया जा सकता समर्थन

PFI Banned: एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पीएफआई पर प्रतिबंध की कार्रवाई को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस संगठन पर बैन का समर्थन नहीं किया जा सकता है.

By Samir Kumar | September 28, 2022 5:37 PM

PFI Banned: हैदराबाद से सांसद और एआईएमआईएम (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) प्रतिबंध की कार्रवाई पर आपत्ति जाहिर करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है. सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने बुधवार को कहा कि मैं पीएफआई के दृष्टिकोण का विरोध करता हूं, मगर इस संगठन पर प्रतिबंध का समर्थन नहीं किया जा सकता है.

संगठन को प्रतिबंधित किया जाना चाहिए उचित नहीं: ओवैसी

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट कर कहा कि हमने हमेशा पीएफआई के दृष्टिकोण का विरोध किया है. लेकिन, कट्टरपंथी संगठन पर प्रतिबंध का समर्थन नहीं किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि अपराध करने वाले कुछ व्यक्तियों के कार्यों का मतलब यह नहीं है कि संगठन को ही प्रतिबंधित किया जाना चाहिए. ओवैसी ने कहा कि मैंने हमेशा लोकतांत्रिक दृष्टिकोण का समर्थन किया है. उल्लेखनीय है कि सरकार ने कथित रूप से आतंकी गतिविधियों में संलिप्तता और आईएसआईएस (ISIS) जैसे आतंकवादी संगठनों से संबंध होने के कारण पीएफआई और उससे संबद्ध कई अन्य संगठनों पर बुधवार को 5 साल का प्रतिबंध लगा दिया है.


मुस्लिम युवा को PFI पर्चे के साथ किया जाएगा गिरफ्तार

हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि इस तरह से किसी संगठन को प्रतिबंधित करना खतरनाक है. क्योंकि, यह किसी भी उस मुसलमान पर प्रतिबंध है, जो अपने मन की बात कहना चाहता है. ओवैसी ने कहा कि जिस तरह से भारत की चुनावी निरंकुशता फासीवाद के करीब पहुंच रही है, भारत के काले कानून गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) के तहत अब हर मुस्लिम युवा को पीएफआई पर्चे के साथ गिरफ्तार किया जाएगा.

Also Read: MP में महाकाल ने की कैबिनेट की अध्यक्षता, शिवराज ने देवता के लिए छोड़ी कुर्सी, बोले- बाबा राजा, हम सेवक

Next Article

Exit mobile version