Ahmedabad Civic Body Polls 2021 : पीएम मोदी के रिश्‍तेदार को भी भाजपा ने नहीं दिया टिकट,जानें पूरा मामला

अहमदाबाद में नगर निकाय चुनाव (ahmedabad civic body polls) होने वाले हैं जहां से एक बड़ी खबर आ रही है. यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भतीजी (pm modi niece ) सोनल मोदी (sonal modi ) अहमदाबाद नगर निकाय चुनाव के लिये भाजपा का टिकट पाने में नाकाम रहीं.

By Agency | February 5, 2021 8:58 AM

अहमदाबाद में नगर निकाय चुनाव (ahmedabad civic body polls) होने वाले हैं जहां से एक बड़ी खबर आ रही है. यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भतीजी (pm modi niece ) सोनल मोदी (sonal modi ) अहमदाबाद नगर निकाय चुनाव के लिये भाजपा का टिकट पाने में नाकाम रहीं. दरअसल, भगवा पार्टी ने उम्मीदवारों के लिए नये नियमों का हवाला दिया है.

भाजपा ने अहमदाबाद नगर निगम (एएमसी) के आगामी चुनाव के लिये अपने उम्मीदवारों के नामों की सूची जारी कर दी है, लेकिन इसमें सोनल मोदी का नाम नहीं है. सोनल मोदी ने मंगलवार को पत्रकारों से कहा था कि उन्होंने एएमसी के बोदकदेव वार्ड से चुनाव लड़ने के लिये भाजपा से टिकट मांगा है.

आपको बता दें कि सोनल मोदी, प्रधानमंत्री मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी की बेटी हैं, जो शहर में राशन दुकान चलाते हैं तथा गुजरात उचित दर दुकान संघ के अध्यक्ष भी हैं. भाजपा की ओर से गुरुवार देर शाम जारी की गई सूची में बोदकदेव या किसी अन्य वार्ड से सोनल को उम्मीदवार नहीं बनाया गया है.

Also Read: UP Panchayat Chunav 2021 : जानें कब आ सकती है आरक्षण सूची, आया हाई कोर्ट का बड़ा फैसला

भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष सी आर पाटिल से जब सोनल मोदी को टिकट नहीं दिये जाने के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि नियम सबके लिये बराबर हैं.

गौरतलब है कि गुजरात भाजपा ने हाल ही में घोषणा की थी कि पार्टी नेताओं के रिश्तेदारों को आगामी चुनाव में टिकट नहीं दिया जाएगा. हालांकि, सोनल मोदी ने दावा किया था कि उन्होंने प्रधानमंत्री की भतीजी होने के नाते नहीं, बल्कि भाजपा कार्यकर्ता की हैसियत से टिकट मांगा था.

आपको बता दें कि गुजरात के राजकोट, अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत, भावनगर और जामनगर समेत कुल छह नगर निगमों के चुनाव के लिये 21 फरवरी को मतदान होगा, जबकि 81 नगरपालिकाओं, 31 जिला पंचायतों और 231 तालुका पंचायतों के लिये 28 फरवरी को वोट डाले जाएंगे.

Posted By : Amitabh Kumar

Next Article

Exit mobile version