LIVE
लोकसभा चुनाव परिणाम-2024

समीर वानखेड़े के पिता आये सामने कहा-मेरा दाऊद नाम से कोई लेना देना नहीं

समीर वानखेड़े के पिता एक रिटायर्ड पुलिस अधिकारी हैं. उन्होंने कहा कि मेरा नाम ज्ञानदेव वानखेड़े है. मेरे स्कूल के सर्टिफिकेट, एनसीसी और पुलिस डिपार्टमेंट में भी यही नाम लिखा है. मेरा दाऊद नाम से कोई लेना-देना नहीं है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2021 8:46 PM

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद से एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े चर्चा में हैं. समीर वानखेड़े की छवि एक ईमानदार अधिकारी की है, ऐसे में जब महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े पर आरोप लगाये और उनके पिता का नाम दाऊद बताया तो खुद उनके पिता ज्ञानदेव वानखेड़े सामने आये हैं और इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि मेरा दाऊद नाम से कोई लेना-देना नहीं है मैं ज्ञानदेव वानखेड़े हूं.

समीर वानखेड़े के पिता एक रिटायर्ड पुलिस अधिकारी हैं. उन्होंने कहा कि मेरा नाम ज्ञानदेव वानखेड़े है. मेरे स्कूल के सर्टिफिकेट, एनसीसी और पुलिस डिपार्टमेंट में भी यही नाम लिखा है. मेरा दाऊद नाम से कोई लेना-देना नहीं है. मुझे नहीं पता किसी दाऊद नाम से कैसे फर्जी दस्तावेज बनाये गये हैं. जो आरोप लगाये गये हैं वे पूरी तरह निराधार और गलत हैं.

इससे पहले महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने ट्‌वीट कर समीर वानखेड़े का एक दस्तावेज शेयर किया था, जिसमें उन्होंने उनके पिता नाम दाऊद बताया है. साथ ही उनके पिता को मुस्लिम बताया है.

इस दस्तावेज के सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद समीर वानखेड़े ने एक प्रेस रिलीज जारी किया, जिसमें उन्होंने यह कहा है कि उनके परिवार की गोपनीयता को भंग किया गया है और बिना वजह उनपर और उनके परिवार पर अपमानजनक टिप्पणी की जा रही है.

समीर वानखेड़े ने अपने पूरे परिवार का ब्यौरा इस रिलीज में दिया है और बताया है कि उनके पिता हिंदू हैं और मां मुसलमान थीं. उनका परिवार एक बहुधर्मी परिवार है और वे धर्मनिरपेक्ष परिवार से हैं.

Posted By : Rajneesh Anand

Next Article

Exit mobile version