वरोरा-कुरनूल ट्रांसमिशन को 3,370 करोड़ रुपये में खरीदेगी अडाणी ट्रांसमिशन

इसी के तहत उसने एस्सेल इंफ्राप्रोजेक्ट्स के साथ पक्का समझौता किया है. कंपनी ने कहा कि इसके लिये केंद्रीय विद्युत नियामक आयोग से पहले ही मंजूरी मिल चुकी है.

By PankajKumar Pathak | March 27, 2021 8:38 PM

अडाणी ट्रांसमिशन लिमिटेड (एटीएल) ने शनिवार को कहा कि उसने 3,330 करोड़ रुपये में वरोरा-कुरनूल ट्रांसमिशन लिमिटेड (डब्ल्यूकेटीएल) का अधिग्रहण करने के लिये एस्सेल इंफ्राप्रोजेक्ट्स के साथ समझौता किया है. कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह अधिग्रहण उसके हितधारकों के लिये मूल्यवर्धन करने की रणनीति का हिस्सा है .

Also Read: New Covovax Vaccine : सितंबर में कोरोना की नयी वैक्सीन होगी लांच, सीरम इंस्टीट्यूट कर रहा है ट्रायल

इसी के तहत उसने एस्सेल इंफ्राप्रोजेक्ट्स के साथ पक्का समझौता किया है. कंपनी ने कहा कि इसके लिये केंद्रीय विद्युत नियामक आयोग से पहले ही मंजूरी मिल चुकी है. कर्जदारों की स्वीकृति तथा अन्य आवश्यक मंजूरियां सौदा पूरा करने से पहले प्राप्त कर ली जायेंगी. उल्लेखनीय है कि अडाणी ट्रांसमिशन लिमिटेड पहले से ही देश की सबसे बड़ी निजी विद्युत पारेषण एवं खुदरा वितरण कंपनी है.

Also Read: पत्नी को गुजारा भत्ता देने पर अदालत की सख्त टिप्पणी, कहा- जिम्मेदारी से भाग नहीं सकता पति

इस सौदे के बाद कंपनी का नेटवर्क बढ़कर 17,200 सर्किट किलोमीटर तक पहुंच जायेगा. अडाणी ट्रांसमिशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक (एमडी) एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अनिल सरदाना ने कहा, ‘‘डब्ल्यूकेटीएल का अधिग्रहण एटीएल की अखिल भारतीय उपस्थिति को मजबूत करेगा

Next Article

Exit mobile version