इतने वर्षों में काशीराम को उनके खुद के गांव में मान्यता नहीं मिली, हमने उनकी याद में मूर्ति लगाई – राजेंद्र पाल गौतम

आप के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने सोमवार को और पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता हरपाल सिंह चीमा और आप विधायक प्रिंसिपल बुधराम, अमरजीत सिंह संदोआ, मास्टर महादेव सिंह जैतो और जगतार सिंह 'जग्गा' हिसोवाल के साथ दलितों के आदर्श नेता काशीराम का गांव रोपड़ के ख्वासपुर गांव का दौरा किया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 16, 2021 2:25 PM

यह मूर्ति दलितों की एकता और ताकत का प्रतीक होगी, यह मूर्ति हमें याद दिलाएगा कि अगर संकल्प दृढ़ हो तो आदमी कुछ भीप्राप्त कर सकता है – हरपाल सिंह चीमा

आप के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने सोमवार को और पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता हरपाल सिंह चीमा और आप विधायक प्रिंसिपल बुधराम, अमरजीत सिंह संदोआ, मास्टर महादेव सिंह जैतो और जगतार सिंह ‘जग्गा’ हिसोवाल के साथ दलितों के आदर्श नेता काशीराम का गांव रोपड़ के ख्वासपुर गांव का दौरा किया. यहां उन्होंने काशीराम की याद में बनी उनकी प्रतिमा का अनावरण किया.

अनावरण के मौके पर राजेंद्रपाल गौतम ने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि काशीराम के खुद के गांव में ही उनको अभी तक मान्यता नहीं मिली. आज तक उनके कार्यों की अनदेखी की गई. हमने उनके गाँव के लोगों को यह याद दिलाने के लिए उनकी प्रतिमा लगाने का फैसला किया कि उनकी धरती के बेटे ने देश के दलितों के उत्थान के लिए अपना जीवन लगा दिया.

नेता प्रतिपक्ष हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि यह प्रतिमा दलितों की एकता और ताकत का प्रतीक है. यह लोगों को याद दिलाएगा कि अगर लोग दृढ़ संकल्प कर ले तो वे कुछ भी हासिल कर सकते हैं.

Posted by: Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version