Aaj Ka Mausam: अगले 7 दिनों तक कई राज्यों में भयंकर बारिश, आईएमडी ने जारी किया अलर्ट
Aaj Ka Mausam: देश के कई राज्यों में मानसून पूरे रफ्तार में हैं. मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर-पश्चिम भारत में अगले 3 से 4 दिनों के दौरान भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है. हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर के कई इलाकों में भी 2 सितंबर तक बारिश की संभावना है. मौसम विभाग कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश समेत देश के कई हिस्सों में बारिश का दौर जारी रह सकता है.
Aaj Ka Mausam: देश के कई राज्यों में मानसून की भारी बारिश का सिलसिला जारी है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अगले 7 दिनों के लिए कई राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक 1 से 7 सितंबर तक कई इलाकों में मूसलाधार बारिश जारी रहने की संभावना है.
बीते कुछ दिनों से जारी भारी बारिश के कारण पंजाब, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड समेत कई और राज्य बाढ़ से दो-चार हो रहे है. इन राज्यों में नदियां उफान पर हैं. बाढ़, जलभराव और अन्य आपदाओं का भी खतरा बढ़ गया है.
मौसम विभाग के अनुसार उत्तर-पश्चिम भारत, पश्चिमी तट, पूर्वोत्तर और पूर्वी भारत के राज्यों में आगामी दिनों में भारी बारिश की संभावना है. आईएमडी के मुताबिक गरज-चमक के साथ तेज हवाओं का भी अनुमान है.
आईएमडी के अनुसार उत्तर-पश्चिम भारत में अगले 3 से 4 दिनों में भारी से बहुत भारी बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है. हिमाचल प्रदेश में 3 सितंबर तक अलग-अलग स्थानों पर अत्यंत भारी बारिश हो सकती है. उत्तराखंड में 1 सितंबर को कुछ क्षेत्रों में बहुत भारी वर्षा की चेतावनी है.
जम्मू-कश्मीर में 2 सितंबर तक भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है. इसके अलावा अगले 7 दिनों तक उत्तराखंड और पूर्वी राजस्थान में हल्की से मध्यम वर्षा के साथ गरज-चमक और बिजली चमकने की संभावना बनी हुई है.
जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश तथा राजस्थान में 3 सितंबर तक बहुत भारी बारिश हो सकती है. कई इलाकों में बाढ़ और भूस्खलन का भी खतरा है.
मौसम विभाग के मुताबिक बिहार, बंगाल, ओडिशा और मध्य भारत में अगले 5 दिनों तक मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. पूर्वी और मध्य भारत में भी मानसून का असर बरकरार है. आईएमडी के मुताबिक अगले 5 दिनों तक मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना है.
मौसम विभाग के मुताबिक ओडिशा में अगले 4 दिनों तक, विदर्भ में 2, 3 और 4 सितंबर, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 1 और 2 सितंबर को बहुत भारी बारिश हो सकती है.
पश्चिमी मध्य प्रदेश में भी कुछ स्थानों पर जोरदार बारिश हो सकती है. अगले 5 दिनों तक कई स्थानों पर गरज-बिजली के साथ हल्की से मध्यम वर्षा जारी रहेगी.
