Aadhar card news: खतरे से खाली नहीं है आधार को बार-बार अपडेट करना, एक गलती पहचान पर पड़ सकती है भारी, जानिए कैसे?

Aadhar Card Update News : अगर आप अपने आधार कार्ड में किसी तरह का अपडेट करना चाहते हैं या फिर नाम और पता में सुधार करवाना चाहते हैं, तो इसके लिए मोबाइल नंबर लिंक होना बेहद जरूरी है. आपका आधार मोबाइल से लिंक नहीं होगा, तो फिर आपको आधार सेवा केंद्र, डाकघर या फिर बैंक की शाखा पर जाकर उसे लिंक करवाना होगा. हालांकि, आधार से मोबाइल को लिंक कराने का बेहद आसान तरीका है. आप किसी भी आधार सेवा केंद्र, डाकघर या फिर आधार सेवा देने वाले बैंक की शाखा में जाकर आधार नंबर से अपने मोबाइल को लिंक करा सकते हैं. इसके साथ ही, अगर आप नया आधार कार्ड बनवा रहे हैं, तो उसमें अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर ऐड करना एकदम न भूलें. लेकिन, आपको यह जानना भी बेहद जरूरी है कि आधार को बार-बार अपडेट करना खतरे से खाली नहीं है. केवल एक गलती आपके जीवन की पहचान बन सकती है. आइए, जानते हैं कैसे?

By Prabhat Khabar Print Desk | October 29, 2020 4:17 PM

Aadhar Card Update News : अगर आप अपने आधार कार्ड में किसी तरह का अपडेट करना चाहते हैं या फिर नाम और पता में सुधार करवाना चाहते हैं, तो इसके लिए मोबाइल नंबर लिंक होना बेहद जरूरी है. आपका आधार मोबाइल से लिंक नहीं होगा, तो फिर आपको आधार सेवा केंद्र, डाकघर या फिर बैंक की शाखा पर जाकर उसे लिंक करवाना होगा. हालांकि, आधार से मोबाइल को लिंक कराने का बेहद आसान तरीका है. आप किसी भी आधार सेवा केंद्र, डाकघर या फिर आधार सेवा देने वाले बैंक की शाखा में जाकर आधार नंबर से अपने मोबाइल को लिंक करा सकते हैं. आधार से मोबाइल को लिंक कराने से जुड़ी हर News in Hindi अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

इसके साथ ही, अगर आप नया आधार कार्ड बनवा रहे हैं, तो उसमें अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर ऐड करना एकदम न भूलें. लेकिन, आपको यह जानना भी बेहद जरूरी है कि आधार को बार-बार अपडेट करना खतरे से खाली नहीं है. केवल एक गलती आपके जीवन की पहचान बन सकती है. आइए, जानते हैं कैसे?

ऐसे अपडेट कराएं अपना मोबाइल नंबर

देश भर में अब तक करीब 80 करोड़ से अधिक लोग आधार कार्ड से अपने रजिस्टर्ड मोबाइल को लिंक करा चुके हैं. इसके साथ ही, करीब 5.28 फीसदी लोग आधार नंबर से अपनी ई-मेल आईडी भी लिंक करा लिये हैं. ऐसे में अब अगर आप भी अपना मोबाइल अपडेट या लिंक कराना चाहते हैं, तो फिर इसके लिए केवल एक फॉर्म भरकर आधार सेवा केंद्र, डाकघर या फिर बैंक में देना होगा. इसके लिए आपको किसी प्रकार का दस्तावेज देने की जरूरत नहीं है. फॉर्म भरने के बाद आपके द्वारा दिए गए ब्यौरे की जांच करने के बाद आपके आधार में बदलाव की अनुमति दे दी जाएगी.

नाम, पता और डेट ऑफ बर्थ के लिए देना होगा दस्तावेज

इसके साथ ही, अगर आप अपने आधार में अपना नाम, पता, जन्मतिथि, फोटो, फिंगर प्रिंट या फिर अन्य कोई बायोमीट्रिक डिटेल को अपडेट करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको जरूरी दस्तावेज जमा कराने होंगे. इसके लिए फिर आपको वही पूरी प्रक्रिया अपनानी होगी, जिसे आप नया आधार बनाने के लिए अपनाते हैं.

मोबाइल लिंक होने पर घर बैठे बदल सकते हैं एड्रेस

इतना नहीं, अगर आपका आधार मोबाइल से लिंक है, तो घर का पता बदलने के लिए आपको आधार सेवा केंद्र, डाकघर या फिर बैंक जाने की जरूरत नहीं है. इसके लिए आपके पास मोबाइल ऐड होना चाहिए. आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी यानी वन टाइम पासवर्ड आएगा. इसकी मदद से आप घर बैठे आसानी से अपना पता बदल सकते हैं.

खतरनाक है आधार को बार-बार अपडेट करना

इसके अतिरिक्त, आधार कार्ड में कोई भी अपडेट कराने के समय आपको बेहद सावधान रहना होगा. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण यानी यूआईडीएआई के एक सर्कुलर के अनुसार, आप अपने आधार कार्ड में अपना नाम केवल दो बार ही बदलवा सकते हैं. इसके अलावा, लिंग और जन्मतिथि में सिर्फ एक बार ही बदलाव हो सकता है. इसका मतलब यह है कि अगर आप अपडेट करने में किसी प्रकार की गलती कर देते हैं, तो फिर वही आपके जीवन भर की पहचान बन जाएगी. आधार को बार-बार अपडेट करना आपके लिए खतरनाक साबिक हो सकता है.

Also Read: Baal Aadhaar Card : बच्चों का आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए नहीं देना पड़ता है कोई पैसा, जानिए UIDAI का पूरा नियम

Posted By : Vishwat Sen

Next Article

Exit mobile version