Operation Sindoor: भारतीय सेना ने दिखाया तुर्की का Yiiha ड्रोन, ऑपरेशन सिंदूर के दौरान कर दिया था ढेर

Operation Sindoor: भारतीय सेना ने सोमवार को तुर्की के यिहा ड्रोन के पुनर्निर्मित मॉडल का प्रदर्शन किया. भारतीय सेना ने 7 से 10 मई को ऑपरेशन सिंदूर के दौरान इसे मार गिराया था. विजय दिवस के मौके पर सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में कई तरह की भूमिका वाले कामिकेज श्रेणी के ड्रोन का प्रदर्शन किया गया.

By Pritish Sahay | December 15, 2025 9:24 PM

Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सेना ने अपना दम दिखाया था. सेना ने तुर्की में बने दर्जनों यिहा ड्रोन को मार गिराया था. सोमवार को भारतीय सेना ने इसी यिहा ड्रोन के पुनर्निर्मित मॉडल की प्रदर्शनी लगाई. इन ड्रोन को सेना ने 10 मई को ऑपरेशन सिंदूर के दौरान मार गिराया था. विजय दिवस के मौके पर सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में कई तरह की भूमिका वाले कामिकेज श्रेणी के ड्रोन का प्रदर्शन किया गया.

Operation sindoor

पाकिस्तान ने किया था तुर्की के ड्रोन का इस्तेमाल

भारत और पाकिस्तान के बीच सात से 10 मई तक चले संघर्ष के दौरान पाकिस्तानी सेना ने बड़ी संख्या में यिहा ड्रोन का इस्तेमाल किया था. पाकिस्तानी सेना इस मानवरहित लड़ाकू हवाई वाहनों (UCAV) का इस्तेमाल विभिन्न भारतीय सैन्य और नागरिक प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने के लिए किया था, हालांकि भारतीय सेना ने लगभग सभी ड्रोन को मार गिराया था.

Operation sindoor

भारतीय सेना ने लगाई यिहा ड्रोन की प्रदर्शनी

भारतीय सेना के अधिकारियों ने बताया कि कार्यक्रम में प्रदर्शित किया गया यिहा ड्रोन 10 मई को 2000 मीटर की ऊंचाई पर उड़ रहा था. उन्होंने बताया कि इसे लाहौर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से रवाना किया गया था और इसका लक्ष्य जालंधर था. उन्होंने कहा कि 10 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री ले जा रहे ड्रोन को भारतीय सेना की वायु रक्षा प्रणाली (AAD) ने मार गिराया था. रिमोट से संचालित यह ड्रोन लक्ष्य से टकराते ही विस्फोट करने के मकसद से बनाया गया था.

Operation sindoor

भारतीय सेना ने ड्रोन को मार गिराया था

इस ड्रोन के पंखों की लंबाई दो मीटर थी. इस यूसीएवी को 170 सीसी हॉर्स पावर वाले टू-स्ट्रोक इंजन से संचालित किया जाता है. भारतीय सेना ने अपने एंटी ड्रोन सिस्टम के जरिए बड़ी संख्या में कामिकेज ड्रोन को नष्ट कर दिया था. कामिकेज श्रेणी के ड्रोन को आत्मघाती ड्रोन भी कहा जाता है. यह एक ऐसी अस्त्र प्रणाली हैं जो किसी लक्ष्य के ऊपर मंडरा सकता है, हमला करने से पहले यह परफेक्ट टारगेट को तलाशता है.

Operation sindoor: भारतीय सेना ने दिखाया तुर्की का yiiha ड्रोन, ऑपरेशन सिंदूर के दौरान कर दिया था ढेर 5

Also Read: BMC Election 2025: महायुति और MVA बीच कड़ी टक्कर, नगर निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान, 15 जनवरी को मतदान