मंदसौर में पत्रकार को नजदीक से सीने में मारी गोली, मौत

मंदसौर: मध्यप्रदेश के मंदसौर में एक पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार पिपलिया मंडी थाना क्षेत्र के पत्रकार कमलेश जैन पर बुधवार शाम मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने हमला किया. उन्हें उनके ही दफ्तर में नजदीक से सीने में गोली मार दी गयी.... गोली लगने के बाद उन्हें तत्काल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 1, 2017 11:49 AM

मंदसौर: मध्यप्रदेश के मंदसौर में एक पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार पिपलिया मंडी थाना क्षेत्र के पत्रकार कमलेश जैन पर बुधवार शाम मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने हमला किया. उन्हें उनके ही दफ्तर में नजदीक से सीने में गोली मार दी गयी.

गोली लगने के बाद उन्हें तत्काल जिला अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. एसपी ओपी त्रिपाठी ने मामले के संबंध में जानकारी दी कि कमलेश जैन का कुछ दिनों पहले गाड़ी को लेकर कुछ लोगों से विवाद हुआ था जिसके बाद उसकी शिकायत उन्होंने थाने में दर्ज भी करायीथी. हाल ही में उन्होंने अपनी जान के खतरे का हवाला देते हुए भी एक शिकायत पुलिस को की थी.

ऐसी आशंका जतायी जा रही है कि इसी विवाद के कारण उन पर हमला हुआ. पुलिस का कहना है कि वह सारे एंगल से मामले की जांच में जुटे हुए हैं. पुलिस का दावा है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.