राष्ट्रपति चुनाव में किला फतह करने की खातिर बंद कमरे में ढाई घंटे तक अमित शाह ने भागवत से की बात, पार्टी का भी होगा विस्तार

नागपुर : राष्ट्रपति चुनाव के उम्मीदवार को लेकर सत्तापक्ष और विपक्ष की ओर से तेज हुई कवायद के बीच सोमवार की देर रात भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने नागपुर स्थित संघ के मुख्यालय में बंद कमरे में करीब ढाई घंटे तक बातचीत की. कयास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2017 8:07 AM

नागपुर : राष्ट्रपति चुनाव के उम्मीदवार को लेकर सत्तापक्ष और विपक्ष की ओर से तेज हुई कवायद के बीच सोमवार की देर रात भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने नागपुर स्थित संघ के मुख्यालय में बंद कमरे में करीब ढाई घंटे तक बातचीत की. कयास लगाया जा रहा है कि भाजपा और संघ प्रमुख ने राष्ट्रपति पद के लिए एनडीए के उम्मीदवार को लेकर चर्चा की गयी.

इस खबर को भी पढ़ें : शाह पर नहीं थी भागवत की टिप्पणीः आरएसएस

इसके साथ कहा यह भी जा रहा है कि इस बैठक के पहले भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह ने पार्टी के विस्तार के लिए महाराष्ट्र कोर कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक की, जिसमें यहां होने वाले विधानसभा चुनाव के दौरान बूथ स्तर तक पार्टी कार्यकर्ताओं की पहुंच बनाने की रणनीति तैयार की गयी.

हालांकि, दोनों नेताओं को इस मुलाकात को लेकर देश भर में भाजपा के विस्तार की योजनाओं की पृष्ठभूमि में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह यहां राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात की है.

बता दें कि इससे पहले दिन में शाह और भागवत दोनों नयी दिल्ली से एक ही उड़ान से यहां पहुंचे थे. शाह नागपुर पहुंचने के साथ भाजपा की प्रदेश कोर समिति के सदस्यों के साथ बैठक के लिए सीधा रवि भवन गये.

बैठक में विधायक और समिति के दूसरे सदस्य मौजूद थे. इस दौरान शाह ने उनसे जनता तक पहुंचने को कहा. भाजपा की शहर इकाई के अध्यक्ष सुधाकर कोहाले ने कहा कि बैठक के दौरान शाह ने पार्टी के लिए बूथ स्तर पर विस्तार की रणनीति के बारे में बात की.

उन्होंने पार्टी के पदाधिकारियों एवं अन्य नेताओं से पार्टी के बूथ स्तर के कामकाज को मजबूत करने और समाज के सबसे निचले तबके तक पहुंचने को कहा.