दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र शुरू, स्पीकर ने विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता को दिन भर के लिए सदन से बाहर निकाला

नयी दिल्ली : दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र के शुरू होने के 20 मिनट बाद ही स्पीकर ने भारतीय जनता पार्टी के नेता और विधानसभा में नेता विपक्ष विजेंद्र गुप्ता को मार्शल की मदद से बाहर निकलवा दिया.... विजेंद्र गुप्ता आम आदमी पार्टी और दिल्ली सरकार में व्याप्त भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाना चाहते थे. लेकिन, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2017 2:43 PM

नयी दिल्ली : दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र के शुरू होने के 20 मिनट बाद ही स्पीकर ने भारतीय जनता पार्टी के नेता और विधानसभा में नेता विपक्ष विजेंद्र गुप्ता को मार्शल की मदद से बाहर निकलवा दिया.

विजेंद्र गुप्ता आम आदमी पार्टी और दिल्ली सरकार में व्याप्त भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाना चाहते थे. लेकिन, स्पीकर ने उन्हें इसकी अनुमति नहीं दी. स्पीकर ने उनसे बार-बार चुप रहने का आग्रह किया. कई बार चेतावनी दी, लेकिन विजेंद्र गुप्ता नहीं माने.

दिल्ली विधानसभा: विशेष सत्र में जोरदार हंगामा, बीजेपी विधायक को निकाला बाहर

वह अपनी सीट पर खड़े होकर दस्तावेजों का पुलिंदा दिखाते रहे. इस पर स्पीकर ने उनकी माइक बंद करवा दी. इसके बाद भी विजेंद्र गुप्ता नहीं माने, तो स्पीकर ने उन्हें दिन भर के लिए सदन की कार्यवाही से बाहर रहने के आदेश दिये. बाद में मार्शल से कहा कि उन्हें विधानसभा से बाहर ले जायें.

दिल्ली विधानसभा : वैट संशोधन बिल हुआ पास, बीजेपी विधायकों ने विरोध में कॉपी फाड़ी

मार्शल जब विजेंद्र गुप्ता को बाहर ले जा रहे थे, तो आम आदमी पार्टी की विधायक अलका लांबा ने कहा कि इन्हें कंधे पर उठा कर ले जाइये, अच्छी तसवीर आयेगी.

एमसीडी चुनाव : आखिरी दिन भी भाजपा ने जारी नहीं की दूसरी सूची, दिल्ली के राजनेताओं में टिकटों को लेकर सिरफुटौव्वल जारी

इस पर स्पीकर ने उन्हें रोका और कहा कि इस विषय पर सत्ता पक्ष की ओर से कोई भी व्यक्ति कोई टिप्पणी न करे. इसके पहले भी अलका लांबा ने कई बार कहा कि स्पीकर महोदय सदन का समय बरबाद हो रहा है, कार्रवाई करें.