भाजपा सरकार गायों को सुरक्षा दे सकती है, महिलाओं को नहीं : जया बच्चन

नयी दिल्ली : राज्यसभा में समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन ने भाजपा यूथविंग के योगेश वार्ष्णेय की उस टिप्पणी पर कड़ी आपत्ति जतायी, जिसमें उन्होंने ममता बनर्जी का सिर कलम कर लाने वाले के लिए 11 लाख रुपये के ईनाम की घोषणा की है.... जया बच्चन ने कहा कि भाजपा सरकार गायों की रक्षा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2017 4:36 PM

नयी दिल्ली : राज्यसभा में समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन ने भाजपा यूथविंग के योगेश वार्ष्णेय की उस टिप्पणी पर कड़ी आपत्ति जतायी, जिसमें उन्होंने ममता बनर्जी का सिर कलम कर लाने वाले के लिए 11 लाख रुपये के ईनाम की घोषणा की है.

जया बच्चन ने कहा कि भाजपा सरकार गायों की रक्षा तो कर सकती है, लेकिन महिलाओं को सुरक्षा नहीं दे सकती. उन्होंने अपनी बात आज राज्यसभा में काफी आक्रामक तरीके से रखी.
उन्होंने कहा कि इस सरकार में महिलाएं सतायी हुईं हैं. उन्होंने कहा कि आप एक महिला के साथ कैसे ऐसा व्यवहार कर सकते हैं.उन्होंने कहा कि आज महिलाएं देश में असुरक्षित महसूस कर रही हैं. उन्होंने केंद्र सरकार से यह सवाल पूछा कि आप कैसे एक महिला के साथ ऐसा व्यवहार कर सकते हैं.