जम्‍मू कश्‍मीर : PM मोदी के दौरे के ठीक बाद नौहट्टा में पुलिस पर हमला, एक जवान शहीद

श्रीनगर : जम्‍मू कश्‍मीर में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देश के सबसे बड़े सुरंग का उद्घाटन करने के कुछ घंटों बाद ही नौहट्टा में सीआरपीएफ पर आतंकवादियों ने ग्रेनेड से हमला किया है. इस हमले में एक स्‍थानीय पुलिस का जवान शहीद हो गया, जबकि 11 अन्‍य जवान घायल हो गये हैं. घायल जवानों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 2, 2017 8:10 PM

श्रीनगर : जम्‍मू कश्‍मीर में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देश के सबसे बड़े सुरंग का उद्घाटन करने के कुछ घंटों बाद ही नौहट्टा में सीआरपीएफ पर आतंकवादियों ने ग्रेनेड से हमला किया है. इस हमले में एक स्‍थानीय पुलिस का जवान शहीद हो गया, जबकि 11 अन्‍य जवान घायल हो गये हैं. घायल जवानों में 4 सीआरपीएफ के हैं और 7 स्‍थानीय पुलिस जवान हैं.

जानकारी के अनुसार आतंकवादियों ने घात लगाकर कैंप पर ग्रेनेड से हमला किया. हमले के बाद सुरक्षा बलों ने मोर्चा संभाल लिया, लेकिन हमलावर भागने में कामयाब रहे. सुरक्षा बल पूरे इलाके में छापेमारी कर रहे हैं. इलाके को सील कर दिया गया है.

आज ही प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में कश्‍मीरी युवाओं से आतंकवाद छोड़कर टूरिज्‍म को बढ़ावा देने का आह्वान किया था. उन्‍होंने कहा था के आपके पास टेरेरिज्‍म और टूरिज्‍म है, इसमें से टूरिज्‍म को अपनाएं. इसी से यहां का विकास होगा. मोदी ने कहा था कि जो लोग पत्‍थर फेंकते हैं उन्‍हें इस सुरंग से सीखना चाहिए. यहां के ही कुछ नौजवानों ने पत्‍थर काटकर सबसे लंबी सुरंग बना दी.