अन्नाद्रमुक के बागी धडे ने संसदीय बोर्ड गठित की

चेन्नई : अन्नाद्रमुक के बागी धडे के नेता ओ. पनीरसेलवम ने आज अपने संसदीय बोर्ड का गठन किया और इस शीर्ष इकाई के लिए 13 सदस्यों की घोषणा की. पार्टी महासचिव वीके शशिकला के अपनी पूर्ववर्ती और दिवंगत जे जयललिता की जगह इसके प्रमुख पद की जिम्मेदारी संभालने के साथ अन्नाद्रमुक संसदीय बोर्ड के पुर्नगठन […]

By Prabhat Khabar Print Desk | March 12, 2017 10:02 PM

चेन्नई : अन्नाद्रमुक के बागी धडे के नेता ओ. पनीरसेलवम ने आज अपने संसदीय बोर्ड का गठन किया और इस शीर्ष इकाई के लिए 13 सदस्यों की घोषणा की. पार्टी महासचिव वीके शशिकला के अपनी पूर्ववर्ती और दिवंगत जे जयललिता की जगह इसके प्रमुख पद की जिम्मेदारी संभालने के साथ अन्नाद्रमुक संसदीय बोर्ड के पुर्नगठन के कुछ दिनों बाद बागी धडे ने नये बोर्ड के गठन पर ऐतराज जताया था.

असंतुष्ट खेमे के प्रेसेडियम चेअरमैन ई मधुसूदानन ने बताया कि पार्टी नियमों के मुताबिक सिर्फ पार्टी महासचिव ही पार्टी की शीर्ष इकाई के लिए सदस्यों को नामित करने के लिए अधिकृत हैं. उन्होंने संकेत दिया कि शशिकला द्वारा बोर्ड की घोषणा वैध नहीं है. उन्होंने पार्टी की एक विज्ञप्ति में कहा, चूंकि पार्टी महासचिव का पद फिलहाल रिक्त है इसलिए मैं नये सदस्यों को संसदीय बोर्ड के नये सदस्य के रुप में नियुक्त करता हूं.

Next Article

Exit mobile version