कैलाशी सत्यार्थी का नोबेल पुरस्कार रेप्लिका पुलिस ने किया बरामद

नयी दिल्ली : बाल अधिकारों के लिए काम करने वाले समाजिक कार्यकर्ता और नोबेल विजेता कैलाश सत्यार्थी का नोबेल पुरस्कार रेप्लिका पुलिस ने बरामद कर लिया है. पुलिस ने सर्टिफिकेट और चोरी किये गहने भी बरामद कर लिये हैं. चोरी के मामले को लेकर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2017 9:48 AM

नयी दिल्ली : बाल अधिकारों के लिए काम करने वाले समाजिक कार्यकर्ता और नोबेल विजेता कैलाश सत्यार्थी का नोबेल पुरस्कार रेप्लिका पुलिस ने बरामद कर लिया है. पुलिस ने सर्टिफिकेट और चोरी किये गहने भी बरामद कर लिये हैं. चोरी के मामले को लेकर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

गौरतलब है कि पिछले दिनों कैलाश सत्यार्थी के दिल्ली स्थित आवास में चोरी हुई थी. कैलाश सत्यार्थी कालकाजी स्थित अरावली अपार्टमेंट में रहते हैं. चोरों ने घर का ताला तोड़कर ज्वैलरी और दूसरी महंगी वस्तुओं सहित नोबेल प्राइज की रेप्लिका भी चुरा कर ले गए थे. नोबेल विजेता कैलाश सत्यार्थी उस वक्त अपनी पत्नी के साथ लैटिन अमेरिका के दौरे में थे. उस दौरान चोरो ने इस घटना को अंजाम दिया है.
इस मामले में नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित कैलाश सत्यार्थी ने कहा था कि अपने नोबेल प्रशस्ति पत्र और उनकी मां की ओर से उनकी पत्नी को दिए गए गहनों की चोरी से वह दुखी हैं, क्योंकि वे परिवार के लिए बेशकीमती थे.सूत्रों के मुताबिक , पुलिस ने राजन उर्फ नाटा नाम के व्यक्ति समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर किया है. पनामा के राष्ट्रपति, उनकी पत्नी और अन्य गणमान्य हस्तियों के साथ रात्रिभोज के दौरान सत्यार्थी को चोरी की इस घटना के बारे में पता चला.