दिल्ली : फाइव स्टार होटल में अमेरिकी पर्यटक से सामूहिक दुष्कर्म का आरोप

नयी दिल्ली: एक एनजीओ ने आरोप लगाया है कि कनॉट प्लेस में एक पांच सितारा होटल में मार्च में पांच लोगों ने एक अमेरिकी महिला पर्यटक के साथ कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म किया.पुलिस के मुताबिक ई-मेल के जरिए एनजीओ से मिली शिकायत की जांच की जा रही है जिसमें कहा गया है कि पांच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2016 8:42 AM

नयी दिल्ली: एक एनजीओ ने आरोप लगाया है कि कनॉट प्लेस में एक पांच सितारा होटल में मार्च में पांच लोगों ने एक अमेरिकी महिला पर्यटक के साथ कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म किया.पुलिस के मुताबिक ई-मेल के जरिए एनजीओ से मिली शिकायत की जांच की जा रही है जिसमें कहा गया है कि पांच लोगों ने पर्यटन और यात्रा संबंधी कुछ काम के बहाने अमेरिकी महिला के कमरे में घुस कर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला अपने देश चली गयी. वह डरी हुई थी, इसलिए उसने पुलिस से संपर्क नहीं किया। शिकायत की जांच की जा रही है और जांच के बाद कुछ दिनों में प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.