10 साल बीत गए क्या अब आएगा 8वां वेतन आयोग, कर्मचारी यूनियन कर रहीं डिमांड

पिछले वेतन आयोग को बने 10 साल हो गए हैं. अभी केंद्रीय कर्मचारियों को 7वें वेतन आयोग के तहत सैलरी मिल रही है. इसका गठन 2014 में हुआ था, और इसे 2016 में इसे लागू किया गया. इससे केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में अच्छी बढ़ोतरी हुई थी. अब देश के लाखों सरकारी कर्मचारियों को 8वें वेतन आयोग का इंतजार है.

By Pritish Sahay | January 9, 2024 5:40 PM
undefined
10 साल बीत गए क्या अब आएगा 8वां वेतन आयोग, कर्मचारी यूनियन कर रहीं डिमांड 9

देश के लाखों सरकारी कर्मचारियों को 8वें वेतन आयोग का इंतजार है. कर्मचारियों का कहना है कि नया वेतन आयोग आएगा तो वह महंगाई की मौजूदा दर और अन्य चुनौतियों का आकलन कर सरकार से सैलरी बढ़ाने की सिफारिश करेगा. कर्मचारी यूनियन की डिमांड है कि सरकार को चुनाव से पहले नया वेतन आयोग बना देना चाहिए. बता दें कि पिछले वेतन आयोग को बने 10 साल पूरे हो गए हैं. अभी केंद्रीय कर्मचारियों को 7वें वेतन आयोग के तहत सैलरी मिल रही है. इसका गठन 2014 में हुआ था. इसके बाद 2016 में इसे लागू किया गया. इससे केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में अच्छी बढ़ोतरी हुई थी. इससे पहला वेतन आयोग 1946 में बना था और उसके बाद कुल 7 वेतन आयोग आ चुके हैं. अमूमन हर 10 साल पर नया वेतन आयोग बनता है और अपनी रिपोर्ट सरकार को देता है.

10 साल बीत गए क्या अब आएगा 8वां वेतन आयोग, कर्मचारी यूनियन कर रहीं डिमांड 10

क्यों जरूरी होता है वेतन आयोग

वेतन आयोग जब बनाया जाता है तो वह मौजूदा पे स्केल, भत्तों और कर्मचारियों को मिल रहे दूसरे बेनिफिट का आकलन करता है. इसमें महंगाई की मौजूदा दर, आर्थिक हालात, कॉस्ट ऑफ लिविंग और बाजार में जरूरी चीजों के दाम को ध्यान में रखा जाता है और उसी के आधार पर सैलरी बढ़ाने की सिफारिश होती है. आयोग इस बात को ध्यान में रखकर चलता है कि सिफारिश ऐसी करे जिससे हरेक स्तर के कर्मचारी का फायदा हो. किसी के हित की अनदेखी न हो.

10 साल बीत गए क्या अब आएगा 8वां वेतन आयोग, कर्मचारी यूनियन कर रहीं डिमांड 11

सरकारी खजाने पर बोझ

वेतन आयोग की सिफारिशें लागू करने से सरकारी खजाने पर बड़ा बोझ पड़ता है. क्योंकि कर्मचारियों की तादाद को देखते हुए सैलरी और भत्तों को बढ़ाना पड़ता है. यही नहीं सरकारी कर्मचारियों को नया वेतनमान मिलने का फायदा प्राइवेट नौकरीपेशा को भी मिलता है. राज्य सरकार के कर्मचारियों की सैलरी भी सेंटर के वेतनमान को देखकर बढ़ती है. राज्य सरकारें और प्राइवेट कंपनियां केंद्रीय वेतनमान की सिफारिशों का आधार बनाकर अपने कर्मचारियों की सैलरी में बढ़ोतरी करती हैं.

10 साल बीत गए क्या अब आएगा 8वां वेतन आयोग, कर्मचारी यूनियन कर रहीं डिमांड 12

चुनाव से पहले क्या आ सकता है नया वेतन आयोग

लोकसभा चुनाव इसी साल हैं और नए वेतन आयोग को बनाने की मियाद भी आ चुकी है. हालांकि सरकार अभी इसके लिए तैयार नहीं है. हाल में वित्त सचिव टीवी सोमनाथन ने कहा था कि भारत सरकार का 8वें वित्त आयोग को बनाने को लेकर अभी कोई प्लान नहीं है.

10 साल बीत गए क्या अब आएगा 8वां वेतन आयोग, कर्मचारी यूनियन कर रहीं डिमांड 13

विधानसभा चुनाव में उठी थी मांग

नवंबर 2023 में निपटे 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक दलों ने सरकारी कर्मचारियों के नए वेतन आयोग के गठन की डिमांड को सपोर्ट करने की बात कही थी. ऐसा उन्होंने चुनाव में केंद्रीय कर्मचारियों और रक्षा कर्मियों का सपोर्ट हासिल करने के मकसद से किया था.

10 साल बीत गए क्या अब आएगा 8वां वेतन आयोग, कर्मचारी यूनियन कर रहीं डिमांड 14

कब बना था 7वां वेतन आयोग

7वां वेतन आयोग कांग्रेस नीत यूपीए सरकार के कार्यकाल में आया था. इसका गठन राज्य और लोकसभा के चुनाव के पहले हुआ था. हालांकि बीजेपी ने दूसरी व्यवस्था बनाई. उसने नई पेंशन योजना में बदलाव पर फोकस किया, जो राज्य और केंद्र के कर्मचारियों के लिए है. इसके तहत कर्मचारी NPS में अपनी बेसिक सैलरी का 10 फीसदी योगदान कर रहे हैं जबकि केंद्र सरकार ने अपना योगदान बढ़ाकर 10 से 14 फीसद कर दिया है.

10 साल बीत गए क्या अब आएगा 8वां वेतन आयोग, कर्मचारी यूनियन कर रहीं डिमांड 15

एनपीएस रीव्यू के पीछे खास मकसद

वित्त सचिव सोमनाथन ही उस समिति का नेतृत्व कर रहे हैं, जिसने एनपीएस का रिव्यू किया है. समिति ने केंद्र सरकार को योगदान बढ़ाने का सुझाव राजनीतिक दलों से मंत्रणा के बाद दिया था. इस बदलाव का मकसद एनपीएस के तहत कर्मचारी के रिटायर होने पर उसकी अंतिम सैलरी का 40 से 45 फीसद पेंशन के रूप में मिलना सुनिश्चित करना है. लोकसभा चुनाव से पहले राजनीतिक दल सरकार पर दबाव बना रहे हैं कि वह 8वें वेतन आयोग को बना दे.

Also Read: मालदीव और लक्षद्वीप पर उलझे रहे लोग, केंद्र सरकार ने ले लिया बड़ा फैसला, यहां बनेगा नया एयरपोर्ट
10 साल बीत गए क्या अब आएगा 8वां वेतन आयोग, कर्मचारी यूनियन कर रहीं डिमांड 16

8वां वेतन आयोग बनाए सरकार

उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी परिषद के महामंत्री आरके निगम के मुताबिक सरकार को 8वें वेतन आयोग की सिफारिश को लागू करना चाहिए. क्योंकि कोविड के बाद से महंगाई आसमान पर है. शिक्षा भी महंगी हो गई है. ऐसे में सरकारी कर्मचारी के लिए घर चलाना मुश्किल हो गया है. सरकार को उनकी हार्डशिप के बारे में सोचना चाहिए और चुनाव से पहले नया वेतन आयोग बनाना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version