नोटबंदी से राहुल, ममता, अरविंद, मुलायम जैसे नेता परेशान हैं : अमित शाह

अल्मोड़ा : भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह ने आज यहां परिवर्तन यात्रा को संबोधित किया. अपने संबोधन में उन्होंने कहा, हम उत्तराखंड को विकसित राज्य की श्रेणी में लाना चाहते हैं. कांग्रेस और उसके नेताओं ने उत्तराखंड की दुर्दशा करके रख दी है. जब तक यहां की जनता कांग्रेस की सरकार को उखाड़कर नहीं फेंकती, […]

By Prabhat Khabar Print Desk | November 22, 2016 5:13 PM

अल्मोड़ा : भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह ने आज यहां परिवर्तन यात्रा को संबोधित किया. अपने संबोधन में उन्होंने कहा, हम उत्तराखंड को विकसित राज्य की श्रेणी में लाना चाहते हैं. कांग्रेस और उसके नेताओं ने उत्तराखंड की दुर्दशा करके रख दी है. जब तक यहां की जनता कांग्रेस की सरकार को उखाड़कर नहीं फेंकती, प्रदेश का विकास संभव नहीं है.

नोटबंदी पर उन्होंने कहा कि मोदी सरकार द्वारा काला धन के खिलाफ लिये गये एक फैसले से राहुल गांधी, ममता बनर्जी, मुलायम सिंह यादव और अरविंद केजरीवाल परेशान हैं. जबकि जनता परेशानियों के बावजूद हमें अपना समर्थन दे रही है.

उन्होंने कहा कि मोदी की सरकार में देश की सीमाएं सुरक्षित हैं, सेना पाकिस्तान को माकूल जवाब दे रही है. उन्हें किसी से अनुमति लेने की जरूरत नहीं.

Next Article

Exit mobile version