मोदी सरकार में देश की सीमाएं सुरक्षित : अमित शाह

अमृतसर : आज पंजाब प्रदेश ने अपनी स्थापना के 50 वर्ष पूरे कर लिये हैं. इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि पिछले दस सालों में पंजाब को एक आदर्श सूबा बनाने का काम भाजपा और अकाली दल की सरकार ने किया. उन्होंने कहा कि मोदी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2016 5:01 PM

अमृतसर : आज पंजाब प्रदेश ने अपनी स्थापना के 50 वर्ष पूरे कर लिये हैं. इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि पिछले दस सालों में पंजाब को एक आदर्श सूबा बनाने का काम भाजपा और अकाली दल की सरकार ने किया. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने देश की सीमाओं को सुरक्षित करने का काम किया है, जबकि गांधी परिवार के शासनकाल में देश की सीमाएं असुरक्षित थीं.

मोदी सरकार के ढाई साल के शासनकाल में काफी बदलाव आया है. आज विश्व की किसी ताकत को यह हिम्मत नहीं है कि वह हमारी सीमा की ओर बुरी नजर से देखे, लेकिन गांधी परिवार के शासनकाल में यह आम था. उन्होंने कहा कि जब से देश में हरित क्रांति की शुरुआत हुई, तो अनाज के भंडारों को भरने का काम किसान भाइयों ने किया.