शरीफ को हम बताएंगे मोदी को कैसे देना है जवाब : इमरान

नयी दिल्‍ली : क्रिकेट की पिच से राजनीति के मैदान पर उतर चुके तहरीक-ए-इंसाफ के प्रमुख इमरान खान ने भारतीय सेना की ओर से किये गये सर्जिकल स्‍ट्राइक पर कहा कि वह रायविंड मार्च में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जवाब देंगे.... पाकिस्‍तानी मीडिया के हवाले से खबर है कि इमरान खान ने कहा, वो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 29, 2016 9:21 PM

नयी दिल्‍ली : क्रिकेट की पिच से राजनीति के मैदान पर उतर चुके तहरीक-ए-इंसाफ के प्रमुख इमरान खान ने भारतीय सेना की ओर से किये गये सर्जिकल स्‍ट्राइक पर कहा कि वह रायविंड मार्च में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जवाब देंगे.

पाकिस्‍तानी मीडिया के हवाले से खबर है कि इमरान खान ने कहा, वो पहले पाकिस्‍तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को संदेश देना चाहते थे, लेकिन भारतीय जवानों के सर्जिकल स्‍ट्राइक के बाद अब नरेंद्र मोदी को संदेश देंगे. उन्‍होंने कहा, एलओसी की घटना के बाद वो अपना तय मार्च स्‍थगित नहीं करेंगे.

पाक मीडिया के अनुसार इमरान ने कहा, वो शरीफ को बताएंगे की नरेंद्र मोदी को कैसे जवाब देना है. उन्‍होंने शरीफ को देश चलाने के लिए अयोग्‍य बताया और कहा, देश शरीफ नहीं बल्कि जनरल राहिल शरीफ ही चला रहे हैं.ज्ञात हो भारतीय सेना ने कल रात पीओके के अंदर दो किलोमीटर तक घुस कर 38 आतंकियों को मार गिराया. इसमें दो पाकिस्‍तानी सै‍निक भी मारे गये. भारत की इस कार्रवाई को उरी हमला का बदला के रूप में देखा जा रहा है. इस कार्रवाई के बाद पूरे देश में जश्‍न का माहौल है.