अमेरिकी NSA सुसन राइस ने की अजीत डोभाल से बात, की पाक की आलोचना

नयी दिल्‍ली : आतंकवाद को लेकर पकिस्‍तान की मुश्किलें खत्‍म होती नजर नहीं आ रही है. दुनियाभर में इस देश की निंदा हो रही है और अमेरिकी संसद में तो पाकिस्‍तान को आतंकवाद प्रायोजित देश घोषित करने का प्रस्‍ताव भी पेश किया गया है. इसी बीच अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने भारतीय विदेश मंत्री […]

By Prabhat Khabar Print Desk | September 29, 2016 8:53 AM

नयी दिल्‍ली : आतंकवाद को लेकर पकिस्‍तान की मुश्किलें खत्‍म होती नजर नहीं आ रही है. दुनियाभर में इस देश की निंदा हो रही है और अमेरिकी संसद में तो पाकिस्‍तान को आतंकवाद प्रायोजित देश घोषित करने का प्रस्‍ताव भी पेश किया गया है. इसी बीच अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज से फोन पर बात की और आतंकवाद पर समर्थन देने की बात कही. साथ ही अमेरिकी एनएसए (सुरक्षा सलाहकार) सुसन राइस ने भारतीय एनएसए अजीत डोभाल को फोन करके उरी हमले पर अपनी चिंता व्यक्त की. इसके साथ ही अमेरिका ने उम्मीद जताई कि पाकिस्तान आतंकी समूहों पर उचित कार्रवाई करेगा.

उरी अटैक के बाद पहली बार अमेरिकी एनएसए सुसैन राइस ने भारत में अपने समकक्ष अजीत डोभाल से बात की. सुसैन ने कहा कि ’18 सितंबर को उरी के सेना कैंप में सीमापार से हुए हमले की हम निंदा करते हैं और पीड़ित परिवार के साथ हमारी गहरी संवेदनाएं हैं.’ इसके साथ ही राइस ने कहा कि ‘राष्ट्रपति बराक ओबामा आतंक के खिलाफ अपनी लड़ाई और भी बुलंद करेंगे, अमेरिका इस दिशा में काम कर रहा है कि दुनिया में आतंकवाद से पीड़ित लोगों को न्याय मिले.’

दूसरी ओर अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज को फोन कर आतंकवाद पर समर्थन करने की बात की. केरी ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में वह भारत के साथ है. इसके बाद दोनों देशों के बीच आतंक से लड़ने को लेकर साझा प्रयास और दुनिया में शांति और सुरक्षा का माहौल बनाया जाए इसे लेकर बात हुई. भारत जब दुनिया में पाकिस्तान को अलग थलग करने पर काम कर रहा है. ऐसे में अमेरिका का समर्थन भारत के लिए अहम और पाकिस्तान के लिए सबक है.

भारत पाकिस्‍तान के साथ ऐतिहासिक सिंधू जल समझौते को भी तोड़ना चाहता है. इतना ही नहीं पाकिस्‍तान को मोस्‍ट फेवरेट कंट्री (एमएफसी) से हटाने पर भी विचार कर रहा है.

Next Article

Exit mobile version