पाक ने किया सीजफायर का उल्लंघन, भारतीय जवानों ने दिया जवाब, दो पाकिस्तानी जवान ढेर

जम्मू :उरी आतंकी हमले के बादजम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में पाकिस्तान ने फिर से सीजफायर तोड़ा है. लाइन ऑफ कंट्रोल के पास मेंढर इलाके में गुरुवार सुबह पाकिस्तान की ओर से फायरिंग की गई जिसका भारतीय जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया.टीवी रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान की ओर से दावा किया गया है कि भारत के […]

By Prabhat Khabar Print Desk | September 29, 2016 7:32 AM

जम्मू :उरी आतंकी हमले के बादजम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में पाकिस्तान ने फिर से सीजफायर तोड़ा है. लाइन ऑफ कंट्रोल के पास मेंढर इलाके में गुरुवार सुबह पाकिस्तान की ओर से फायरिंग की गई जिसका भारतीय जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया.टीवी रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान की ओर से दावा किया गया है कि भारत के जवाबी कार्रवाई में दो पाकिस्तानी जवान मारे गए हैं.

इससेपहले बुधवार कोपाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर भारतीय ठिकानों को निशाना बनाकर गोलीबारी की. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि गोलीबारी में कोई हताहत नहीं हुआ.पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘पाकिस्तानी सैनिकों ने बुधवार शाम पुंछ जिले के साब्जियान इलाके में छोटे हथियारों से गोलीबारी की.’

आपको बता दें किउरी आतंकी हमले के दो दिन बाद 20 सितम्बर को पाकिस्तानी सैनिकों ने कश्मीर के इसी सेक्टर में सीमा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया था.बीते छह सितम्बर को पाकिस्तानी सेना ने पुंछ में भारतीय ठिकानों पर 120 एमएम मोर्टार से गोलाबारी की थी.

Next Article

Exit mobile version