चाकू से गोदकर शिक्षक की हत्या, पीडित परिवार को एक करोड़ देगी केजरीवाल सरकार

नयी दिल्ली: पश्चिमी दिल्ली के सरकारी स्कूल के शिक्षक मुकेश कुमार को दो छात्रों ने चाकू से गोद कर इसलिए मार डाला, क्योंकि वह इन्हें परीक्षा में नकल करने की छूट नहीं दी. घटना नांगलोई इलाके की है. शिक्षक मुकेश पीजीटी हिंदी के शिक्षक थे. इस घटना के बाद दिल्ली के शिक्षकों में रोष है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 27, 2016 1:35 PM

नयी दिल्ली: पश्चिमी दिल्ली के सरकारी स्कूल के शिक्षक मुकेश कुमार को दो छात्रों ने चाकू से गोद कर इसलिए मार डाला, क्योंकि वह इन्हें परीक्षा में नकल करने की छूट नहीं दी. घटना नांगलोई इलाके की है. शिक्षक मुकेश पीजीटी हिंदी के शिक्षक थे. इस घटना के बाद दिल्ली के शिक्षकों में रोष है और वे प्रदर्शन कर रहे हैं. शिक्षक अपनी सुरक्षा को लेकर सवाल उठा रहे हैं और दिल्ली के उपमुख्‍यमंत्री मनीष सिसोदिया के विरोध में नारे लगा रहे हैं.

इस संबंध में आज ज्वांइट सीपी ने कहा कि हत्या के आरोप में दो छात्रों को गिरफ्तार किया गया है जिसमें से एक नाबालिग है. दोनों स्कूल के ही छात्र है. एक छात्र को स्कूल से बहुत पहले ही निष्कासित कर दिया गया था जिस कारण वह स्कूल नहीं आता था जबकि दूसरा छात्र अनुशासनहीन छात्रों की गिनती में आता था. शिक्षक मुकेश इनके साथ सख्‍ती से पेश आते थे.

इधर, दिल्ली सरकार ने शिक्षक के परिचनों को एक करोड़ रुपये देने की घोषणा की है. यह ऐलान खुद दिल्ली के शिक्षा मंत्री ने किया है. उन्होंने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा है कि शिक्षक मुकेश कुमार के परिवार को पहुंची क्षति की भरपाई नहीं की जा सकती… परिवार को तुरंत आर्थिक मदद के लिए सरकार एक करोड़ की राशि देगी…. एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि हमारी सरकार शिक्षकों का सम्मान करती है और मानती है कि शिक्षक का योगदान भी सीमा पर खड़े सिपाही जैसा ही महान है….

इससे पहले किए गए ट्वीट में उन्होंने घटना की निंदा की. उन्होंने लिखा है कि दिल्ली के सरकारी स्कूल में 12वीं क्लास के दो बच्चों द्वारा शिक्षक मुकेश कुमार की हत्या चिंताजनक और जघन्य अपराध है….

गौरतलब है कि इस वारदात को दिल्ली के नांगलोई इलाके के सरकारी स्कूल एसपी रोड स्थित राजकीय उच्चतर माध्यमिक बाल विद्यालय में अंजाम दिया गया है. जिन दोनों छात्रों पर हत्या का आरोप है, वे 12वीं में पढ़ते थे ये दोनों छात्र एक ही कक्षा में तीन बार फ़ेल हो चुके थे. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सोमवार शाम को स्कूल में दूसरी शिफ़्ट की परीक्षा चल रही थी. शिक्षक मुकेश परीक्षा की कॉपी एकत्रित कर उसकी जांच करने की तैयारी में थे. इसी दौरान तकरीबन आधा दर्जन लड़के क्लास में पहुंचे और शिक्षक से बहस करनी शुरू कर दी. इस बीच एक लड़के ने मुकेश एक मुक्का जड़ दिया. इसके बाद इन्हीं में से एक लड़के ने मुकेश पर चाकू मारने शुरू कर दिए.