गोली चलानी है तो मुझ पर चलाइए, मेरे दलित भाइयों पर नहीं : पीएम मोदी

हैदराबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए देश में दलितों पर हो रहे हमलों पर चिंता जतायी . उन्होंने कहा कि गोलीगोली चलानी है तो मुझ पर चलाइए लेकिन मेरे दलित भाइयों पर हमले बंद होने चाहिए. उन्होंने कहा कि भाषा, जाति, ऊंच-नीच के आधार पर समाज को बांटने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 7, 2016 8:21 PM

हैदराबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए देश में दलितों पर हो रहे हमलों पर चिंता जतायी . उन्होंने कहा कि गोलीगोली चलानी है तो मुझ पर चलाइए लेकिन मेरे दलित भाइयों पर हमले बंद होने चाहिए. उन्होंने कहा कि भाषा, जाति, ऊंच-नीच के आधार पर समाज को बांटने नहीं दिया जाएगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमें दलितों को प्रताड़ित करने का हक किसने दिया? समाज की एकता हमारी प्राथिमिकता होनी चाहिए. उन्होंने अपने अमेरिकी दौरे की याद दिलाते हुए कहा कि अमेरिकी संसद में भाषण देने का मौका मिला, तो मैंने वहां पर भी आंबेडकर को याद किया