गुड़गांव में बारिश के बाद दिखने लगे गड्ढे, दिल्ली में भी लगा जाम

गुडगांव :कल गुडगांव में भारी बारिश का असर आज भी देखा जा रहा है. सड़कों में जगह-जगह गड्ढे हो गये है. उधर आज दिल्ली में पानी भरने की वजह से कई इलाकों में जाम लग गया है. दिल्ली के आजाद मार्केट, महिपालपुर चौक व रंग चौक पर भीषण जाम लग गया है. बारिश की वजह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 30, 2016 10:10 AM

गुडगांव :कल गुडगांव में भारी बारिश का असर आज भी देखा जा रहा है. सड़कों में जगह-जगह गड्ढे हो गये है. उधर आज दिल्ली में पानी भरने की वजह से कई इलाकों में जाम लग गया है. दिल्ली के आजाद मार्केट, महिपालपुर चौक व रंग चौक पर भीषण जाम लग गया है. बारिश की वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना कर पड़ रहा है.

वहीं आज हरियाणा में जाम की समस्या से निपटने के लिए कई उपाय किये गये है.जाम से बचने की योजना के तहत 14 महत्वपूर्ण जगहें चुनी गयी हैं वहां इस काम के लिए 24×7 पुलिस भी तैनात रहेगी.गुडगांव पुलिस ने मीडिया को बताया कि हर पॉइंट पर इंस्पेक्टर रेंज के अधिकारियों को पुलिस के साथ जरूरत के हिसाब से तैनात किया गया है. दो शिफ्ट में पुलिस की ड्यूटी लगेगी.
गौरतलब है कि कल गुडगांव में दिनभर जाम लगने से यातायात व्यवस्था अस्त-व्यस्त हो गयी थी. गुड़गांव में हीरो होंडा चौक सहित दिल्ली जयपुर रोड पर दोनों ओर पानी घुटने तक भरा होने के कारण कई लोग अपने वाहनों को छोड कर पैदल ही आगे बढे़. यहां 15 से 20 किमी तक जाम के कारण यातायात ठप हो गया जिसके बाद स्कूलों को प्रशासन ने बंद कर दिया. कुछ कार्यालयों में भी छुट्टी की घोषणा कर दी गयी सडकों पर बने गड्ढों और खुले मेनहोल की वजह से लोगों की परेशानी और बढ़ गयी.
वहीं जाम को लेकर राजनीति शुरू हो गयी है. आम आदमी पार्टी व भारतीय जनता पार्टी एक-दूसरे को कोस रही है और इस मामले में कांग्रेस ने भी हस्तक्षेप किया है.हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने जाम से पल्ला झाड़ते हुए दिल्ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर प्रहार किया था. इस महाजाम के लिए उन्होंने अरविंद केजरीवाल को जिम्मेदार ठहराया है. वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि गुड़गांव का नाम गुरुग्राम रखने से विकास नहीं होता. विकास के लिए योजनाएं बनाना और उनपर अमल करना आवश्‍यक है. जुमलों से जाम नहीं खुलेगा.