Delhi GRAP IV Imposed: दिल्ली का AQI बेहद गंभीर; GRAP IV प्रतिबंध लागू

Delhi GRAP IV Imposed: दिल्ली में वायु प्रदूषण की स्थिति बेहद खराब श्रेणी में पहुंचने के साथ ही पूरे NCR में GRAP IV लागू कर दिया गया. यह NCR में पहले से लागू मौजूदा GRAP के स्टेज I, II और III के तहत किए गए एक्शन के अलावा है.

By ArbindKumar Mishra | December 13, 2025 10:06 PM

Delhi GRAP IV Imposed: दिल्ली की हवा की क्वालिटी के मौजूदा ट्रेंड को देखते हुए और इस क्षेत्र में हवा की क्वालिटी को और खराब होने से रोकने की कोशिश में CAQM सब-कमेटी ने पूरे NCR में मौजूदा GRAP के स्टेज-IV – गंभीर+ एयर क्वालिटी (दिल्ली AQI > 450) के तहत बताए गए सभी एक्शन को तुरंत लागू करने का फैसला किया है.

आनंद विहार में AQI 488 पहुंचा

आनंद विहार में AQI सबसे ज्यादा 488 दर्ज किया गया. जबकि अशोक विहार में 434, बवाना में 496, बुराड़ी में 457, चांदनी चौक में 479, आईजीआई एयरपोर्ट में 394 और ओखला फेज-2 में 445 दर्ज किया गया.

एक्यूआई के 450 से अधिक होने पर चौथे चरण के प्रतिबंध लागू किए जाते हैं

GRAP के तहत प्रतिबंध लागू करने के लिए वायु गुणवत्ता को चार चरणों में वर्गीकृत किया गया है. एक्यूआई जब 201 से 300 के बीच होता है तब पहले चरण की पाबंदियां लगाई जाती हैं जबकि एक्यूआई के 301 से 400 के बीच रहने पर दूसरे, 401 से 450 के बीच रहने पर तीसरे तथा एक्यूआई के 450 से अधिक होने पर चौथे चरण के प्रतिबंध लागू किए जाते हैं.