ईद मनाने शाहनवाज हुसैन के घर पहुंचे भाजपा के दिग्गज

नयी दिल्ली : भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन के घर आज ईद मनाने कई दिग्गज पहुंचे. भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी ,गृह मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री अरुण जेटली व मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर शाहनवाज के घर पार्टी में शामिल हुए है.... गौरतलब है कि ईद के दिन हर साल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 7, 2016 3:25 PM

नयी दिल्ली : भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन के घर आज ईद मनाने कई दिग्गज पहुंचे. भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी ,गृह मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री अरुण जेटली व मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर शाहनवाज के घर पार्टी में शामिल हुए है.

गौरतलब है कि ईद के दिन हर साल शाहनवाज हुसैन अपने आवास में पार्टी का आयोजन करते हैं. इस पार्टी में भाजपा ही नहीं विपक्षी दलों के नेता भी शामिल होते हैं. शाहनवाज हुसैन भारतीय जनता पार्टी का अल्पसंख्यक चेहरा माने जाते है. बिहार के भागलपुर से सांसद रह चुके हुसैन वाजपेयी सरकार के दौरान मंत्री भी रहे हैं. बेहद कम उम्र में मंत्री पद हासिल करने वाले शाहनवाज हुसैन की गिनती भाजपा के तेजतर्रार नेता के रूप में होती है.