जम्मू कश्मीर में ब्राह्मण-सैनिकों की कॉलोनी का विरोध, लहराया गया पाकिस्‍तानी और ISIS झंडा

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर में एक बार फिर पाकिस्तान और आईएस के झंडे एक साथ लहराये गये. इस बार झंगे अलगाववादी नेता और हुर्रियत कांफ्रेंस के नेला मीरवाइज उमर फारुख के साथ विरोध प्रदर्शन में दिखे. मीरवाइज जम्मू कश्मीर में सैनिकों के लिए बनायी जाने वाली कॉलोनी और ब्राह्मण कॉलोनी का विरोध कर रहे हैं.... […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2016 5:53 PM

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर में एक बार फिर पाकिस्तान और आईएस के झंडे एक साथ लहराये गये. इस बार झंगे अलगाववादी नेता और हुर्रियत कांफ्रेंस के नेला मीरवाइज उमर फारुख के साथ विरोध प्रदर्शन में दिखे. मीरवाइज जम्मू कश्मीर में सैनिकों के लिए बनायी जाने वाली कॉलोनी और ब्राह्मण कॉलोनी का विरोध कर रहे हैं.

मीरवाइज ने इसी विरोध को दर्ज कराने के लिए आज कार्यकर्ताओं के साथ एक रैली निकाली. इस रैली में पाकिस्तान और आइएस के झंडे दिखे. भीड़ पर नियंत्रण के लिए पुलिस ने आंसू गैस छोड़े. दूसरी तरफ भीड़ ने भी पुलिस पर पत्थरबाजी शुरू कर दी. जम्मू कश्मीर में शुक्रवार को पाकिस्तान के झंड़े लहराना की घटना बार – बार दोहरायी जा रही है. जुम्मे की नमाज के बाद यह असामाजिक तत्व अक्सर नारेबाजी करते हैं और आईएस और पाकिस्तान के झंडे लहराते हैं.
इस बार विरोध पंडित कॉलोनी और सैनिक कॉलोनी को लेकर है. जम्मू कश्मीर सरकार इस बार सैनिक कॉलोनी और पंडित कॉलोनी बनाने के पक्ष में है. महबूबा मुफ्ती भी कई बार अपने इंटरव्यू में इसका जिक्र कर चुकी है कि वो कश्मीरी पंडितों की घर वापसी को लेकर काम कर रही है. उन्होंने कहा था कि कुछ लोगों को लाकर बसा दिया गया है. दूसरी तरफ विरोधी ब्राह्मणों को अलग से बसाने के पक्ष में नहीं है.