भारत सरकार के आदेश पर X ने 8000 अकाउंट्स को किया ब्लॉक

8000 X Accounts Blocked: एक्स ने सोशल मीडिया साइट पर लिखा है कि भारत सरकार के आदेश पर सोशल मीडिया साइट एक्स (पहले ट्विटर) ने 8000 अकाउंट्स को ब्लॉक कर दिया है. एक्स ने खुद यह जानकारी दी है. एक्स ने कहा है कि भारत सरकार से मिले एक सरकारी आदेश के बाद सोशल मीडिया साइट ने भारत में चल रहे 8,000 अकाउंट्स को बंद कर दिया है. सरकार ने कहा था कि अगर उसने ऐसा नहीं किया, तो कंपनी के स्थानीय कर्मचारियों पर जुर्माना लगाया जायेगा और उन्हें जेल भी भेजा जा सकता है.

By Mithilesh Jha | May 9, 2025 12:19 AM

8000 X Accounts Blocked: पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में 26 निर्दोष नागरिकों की मौत के बात भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच सोशल मीडिया साइट एक्स ने 8,000 अकाउंट्स को ब्लॉक कर दिया है. इन अकाउंट्स से भारत विरोधी दुष्प्रचार किये जा रहे थे. इसके बाद भारत सरकार ने ट्विटर को पत्र लिखकर उन अकाउंट्स को ब्लॉक करने के लिए कहा. एक्स ने अपने एक ट्विटर हैंडल पर इसकी जानकारी दी है. एक्स ने कहा है कि ब्लॉक किये गये सभी अकाउंट्स अंतरराष्ट्रीय समाचार संस्थानों के हैं और जाने-माने एक्स यूजर्स हैं. हालांकि, उसने साथ ही कहा है कि वह भारत सरकार के इस रुख से सहमत नहीं है.

भारत सरकार के आदेश पर ब्लॉक किये गये एक्स अकाउंट्स

एक्स ने सोशल मीडिया साइट पर लिखा है कि भारत सरकार के आदेश पर सोशल मीडिया साइट एक्स (पहले ट्विटर) ने 8000 अकाउंट्स को ब्लॉक कर दिया है. भारत सरकार ने उसे आदेश दिया है कि भारत के खिलाफ सोशल मीडिया साइट पर दुष्प्रचार कर रहे अकाउंट्स को भारत में ब्लॉक कर दिया जाये. सरकार ने कहा कि अगर उसने ऐसा नहीं किया, तो कंपनी के स्थानीय कर्मचारियों पर जुर्माना लगाया जायेगा और उन्हें जेल भी भेजा जा सकता है.

एक्स ने ग्लोबल गवर्नमेंट अफेयर्स हैंडल पर लिखी ये बात

एक्स ने अपने ग्लोबल गवर्नमेंट अफेयर्स हैंडल से कहा है कि वह भारत सरकार के इस रुख से सहमत नहीं है, लेकिन सरकार का आदेश मिलने के बाद उन 8,000 अकाउंट्स को सिर्फ भारत में ब्लॉक कर दिया गया है. एक्स ने उसकी प्रक्रिया शुरू कर दी है. एक्स ने कहा है कि अधिकतर मामलों में भारत सरकार ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि किस अकाउंट से किये गये पोस्ट की वजह से भारत के स्थानीय नियमों का उल्लंघन हुआ है.

इसे भी पढ़ें

पाकिस्तानी हमलों के बीच सीडीएस और तीनों सेनाध्यक्षों के साथ अहम बैठक कर रहे राजनाथ सिंह

पाकिस्तानी ड्रोन और मिसाइल से हुए हमले, भारत किसी भी कार्रवाई के लिए तैयार – रक्षा मंत्रालय

एक्टिव हुए अमित शाह, पाकिस्तान के 2 नाकाम हमलों के बाद की हाई लेवल मीटिंग