विजय माल्या ने फिर ट्वीट करके मीडिया को कोसा, पढें क्या कहा

नयी दिल्ली : शराब उद्योगपति विजय माल्या ने मंगलवार को ट्वीट के माध्‍यम से एक बार फिर मीडिया को कोसा है. उन्होंने ट्वीट करके कहा कि मैं विनम्रता से भारतीय मीडिया को कहना चाहता हूं कि वह अपने रिपोर्ट की जांच और तथ्यों की पुष्टि कर लें तभी मुझे डिफाल्टर की संज्ञा दें. उन्होंने अपने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2016 8:23 AM

नयी दिल्ली : शराब उद्योगपति विजय माल्या ने मंगलवार को ट्वीट के माध्‍यम से एक बार फिर मीडिया को कोसा है. उन्होंने ट्वीट करके कहा कि मैं विनम्रता से भारतीय मीडिया को कहना चाहता हूं कि वह अपने रिपोर्ट की जांच और तथ्यों की पुष्टि कर लें तभी मुझे डिफाल्टर की संज्ञा दें. उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में कहा कि मैं जानता हूं कि किंगफ़िशर विमान का बैंकों पर बकाया है. मैं मामले में उधारकर्ता नहीं हूं और न ही ऋण लिया है तो मैं कैसे डिफाल्टर हुआ ?

आपको बता दें कि इससे पहले सोमवार को आचार समिति की ओर से अपने निष्कासन की सिफारिश करने से एक दिन पहले निर्दलीय सांसद व शराब उद्योगपति विजय माल्या ने राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया. वह 9,400 करोड़ रुपये से अधिक के कर्ज की अदायगी नहीं करने के मामले का सामना कर रहे हैं. राज्यसभा के सभापति हामिद अंसारी को लिखे अपने इस्तीफा पत्र में माल्या ने कहा है कि वह नहीं चाहते कि उनके नाम व छवि की और अधिक मिट्टी पलीद हो. हालिया घटनाक्रम से जाहिर होता है कि मुझे न्याय नहीं मिलेगा, इसलिए मैं राज्यसभा की सदस्यता से तत्काल प्रभाव से इस्तीफा देता हूं. राज्यसभा की आचार समिति के अध्यक्ष करण सिंह की ओर से उन्हें लिखे गये पत्र का भी जिक्र किया. यह राज्यसभा में माल्या का दूसरा कार्यकाल है, जो एक जुलाई को समाप्त होने वाला था.

मामले पर गौर करने वाली आचार समिति ने 25 अप्रैल की अपनी बैठक में आमराय से फैसला किया कि माल्या को अब सदन का सदस्य नहीं रहना चाहिए और उन्हें निष्कासित करने की सिफारिश करने की योजना बना रही थी.