प्रधानमंत्री ने लांच किया ‘स्टैंड अप” योजना, स्व-उद्यम को मिलेगा बढ़ावा
नोएडा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्टैंड अप कार्यक्रम के उद्घाटन के लिए नोएडा पहुंचे. पीएम मोदी ने आज यहां "स्टैंड अप" योजना की लॉन्चिंग की. एससी-एसटी व महिलाओं में स्व-उद्यम को बढ़ावा देने के लिए इसे सरकार की बेहद महत्वाकांक्षी योजना माना जा रहा है. प्रधानमंत्री इस दौरान मुद्रा योजना के तहत 5100 चुने गए […]
नोएडा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्टैंड अप कार्यक्रम के उद्घाटन के लिए नोएडा पहुंचे. पीएम मोदी ने आज यहां "स्टैंड अप" योजना की लॉन्चिंग की. एससी-एसटी व महिलाओं में स्व-उद्यम को बढ़ावा देने के लिए इसे सरकार की बेहद महत्वाकांक्षी योजना माना जा रहा है. प्रधानमंत्री इस दौरान मुद्रा योजना के तहत 5100 चुने गए चालकों को ई-रिक्शा प्रदान किया. इस अवसर पर उन्होंने ई रिक्शा की सवारी भी की.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज बाबू जगजीवन राम की जयंती हैं. उन्होंने अनेक वर्षो तक राष्ट्र की सेवा में अपना जीवन खपा दिया. उनके जन्मदिवस को समता दिवस के रूप में मनाया जाता है. उन्होंने सामाजिक स्थिति को कभी आड़े नहीं आने दिया. ऐसे महापुरुष के जन्मदिन पर भारत सरकार ने "स्टैंड अप" योजना लॉन्च किया है.
अपने भाषण के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वित्त मंत्री अरुण जेटली की जमकर प्रशंसा की. उन्होंने इस मौके पर विजय माल्या का बिना नाम लिये उनपर हमला बोला, उन्होंने कहा, बैंक का पैसा लेकर लोग भागने के बारे में सोचते हैं, वहीं गरीबों ने धन जन योजना के तहत बैंक अकाउंट खोला तो उसमें पैसा डाला, ये हमारे देश के गरीबों की अमीरी है.
राजनीतिक विचाराधाराएं कुछ भी हों, दल कोई भी हो, लेकिन देश के लिए जीने मरने वाले हम सब के लिए प्रेरक होते हैं. हम लोग वो हैं जिन्हें अवसर मिला, दलित वे हैं जिन्हें अवसर नहीं मिला, अगर उन्हें अवसर मिलेगा तो वे भी उत्तम काम कर सकते हैं.
मैं डिक्की के अध्यक्ष ( दलित इंडियन चैम्बर्स ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री ) मिलींद कांबले का आभारी है. जिन्होंने दलित युवाओं में एक उम्मीद जगाया है. स्टैंड अप इंडिया से लोग जॉब सीकर से जॉब क्रिएटर बन जाएंगे. मैं वैसे तो यहां आया था "स्टैंड अप " योजना के लिए आया था लेकिन सांसद महेश शर्मा ने मुझे एक नया कार्यक्रम बताया. मुझे 5100 ई रिक्शे बांटना है. कल तक जो अपना ज्यादातर कमाई रिक्शे के मालिक को किराये देने में जाता था. आज वो ई रिक्शा का मालिका बन जायेंगे .
