हैदराबाद की कोर्ट ने विजय माल्या के खिलाफ जारी किया गैर जमानती वारंट

हैदराबाद/नयी दिल्ली : बैंकों से 9000 करोड़ का लोन लेकर अचानक देश छोड़ने वाले उद्योगपति विजय माल्या और कंपनी के पूर्व मुख्य वित्त अधिकारी ए. रघुनाथ के खिलाफ हैदराबाद की एक अदालत ने गैर जमानती वारंट जारी किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसर अदालत ने पुलिस को आदेश दिए हैं कि वो माल्या को 13 […]

By Prabhat Khabar Print Desk | March 13, 2016 1:27 PM

हैदराबाद/नयी दिल्ली : बैंकों से 9000 करोड़ का लोन लेकर अचानक देश छोड़ने वाले उद्योगपति विजय माल्या और कंपनी के पूर्व मुख्य वित्त अधिकारी ए. रघुनाथ के खिलाफ हैदराबाद की एक अदालत ने गैर जमानती वारंट जारी किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसर अदालत ने पुलिस को आदेश दिए हैं कि वो माल्या को 13 अप्रैल तक कोर्ट में पेश करे.

खबर है कि जीएमआर हैदराबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट की तरफ से केस चलाने की अपील दायर की थी जिसकी सुनवाई करते हुए कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया है. जीएमआर हैदराबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने विजय माल्या के चेक बाउंस होने और भुगतान न कर पाने के संबंध में केस चलाने की अपील की थी इस अपील के बाद विजय माल्या और किंगफिशर एयरलाइंस के पूर्व मुख्य वित्त अधिकारी ए. रघुनाथन के खिलाफ अदालत ने यह कार्रवाई की है.

Next Article

Exit mobile version