कपिल सिब्बल के बेटे ने केजरीवाल पर किया मानहानि का मुकदमा

नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल, प्रशांत भूषण और शाजिया इल्मी पर केंद्रीय कानून मंत्री कपिल सिब्बल के बेटे अमित सिब्बल ने मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया है. अमित ने अपनी शिकायत में यह आरोप लगाया है कि वोडाफोन टैक्स माफी मामले में उन्हें व उनके पिता को बदनाम करने की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2013 12:38 PM

नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल, प्रशांत भूषण और शाजिया इल्मी पर केंद्रीय कानून मंत्री कपिल सिब्बल के बेटे अमित सिब्बल ने मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया है. अमित ने अपनी शिकायत में यह आरोप लगाया है कि वोडाफोन टैक्स माफी मामले में उन्हें व उनके पिता को बदनाम करने की कोशिश की गयी थी.

केजरीवाल ने कानून मंत्री कपिल सिब्बल पर आरोप लगाया था कि उन्होंने कानून मंत्री बनने के 24 घंटों के भीतर ही हचिसन एसार को वोडाफोन की 11,217 करोड़ की देनदारी का मामला कोर्ट के बाहर ही निपटवा दिया था. सन 2007 में वोडाफोन ने हचिसन एस्सार को खरीदा था, जिसके लिए उसे 11,217 करोड़ रुपये हचिसन को देने थे. अमित सिब्बल उस समय हचिसन के वकील थे.