मोदी ने राष्ट्र को गणतंत्र दिवस पर बधाई दी

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज गणतंत्र दिवस पर देशवासियों को बधाई दी और संविधान निर्माताओं विशेष तौर पर बाबा साहब भीम राव अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की. प्रधानमंत्री ने ट्वीटर के माध्यम से देशवासियों को बधाई दी. मोदी ने ट्वीट करके कहा, ‘‘ गणतंत्र दिवस पर देशवासियों को शुभकामनाएं…हमारे संविधान का निर्माण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 26, 2016 8:56 AM

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज गणतंत्र दिवस पर देशवासियों को बधाई दी और संविधान निर्माताओं विशेष तौर पर बाबा साहब भीम राव अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की. प्रधानमंत्री ने ट्वीटर के माध्यम से देशवासियों को बधाई दी. मोदी ने ट्वीट करके कहा, ‘‘ गणतंत्र दिवस पर देशवासियों को शुभकामनाएं…हमारे संविधान का निर्माण करने वाली महान हस्तियों को श्रद्धांजलि.’

उन्होंने कहा, ‘‘ मैं मसौदा समिति (संविधान) के अध्यक्ष डा. अंबेडकर को उनके कार्यो के लिए सलाम करता हूं.’ भारत के 67वें गणतंत्र दिवस के मौके पर ऐतिहासिक राजपथ पर होने वाले समारोह में इस बार फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद मुख्य अतिथि हैं.