चार वर्षो में कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न की 456 शिकायतें

नयी दिल्ली : सरकार ने आज कहा कि पिछले चार वर्षो में कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न की 456 शिकायतें दर्ज की गयी है.लोकसभा में पी वेणुगोपाल और थोकचोम मेनिया के एक प्रश्न के लिखित उत्तर में महिला एवं बाल विकास मंत्री कृष्णा तीरथ ने कहा कि साल 2010 में कार्यथल पर यौन उत्पीड़न के 104 […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 13, 2013 4:30 PM

नयी दिल्ली : सरकार ने आज कहा कि पिछले चार वर्षो में कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न की 456 शिकायतें दर्ज की गयी है.लोकसभा में पी वेणुगोपाल और थोकचोम मेनिया के एक प्रश्न के लिखित उत्तर में महिला एवं बाल विकास मंत्री कृष्णा तीरथ ने कहा कि साल 2010 में कार्यथल पर यौन उत्पीड़न के 104 शिकायतें दर्ज की गयी जिसमें सबसे अधिक 25 दिल्ली में तथा 23 उत्तरप्रदेश में थे.

साल 2011 में कार्यथल पर यौन उत्पीड़न की 100 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें सबसे अधिक 23 दिल्ली, 20 उत्तरप्रदेश और 14 राजस्थान में थे। 2012 में कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न के सबसे अधिक 41 शिकायतें उत्तरप्रदेश, दिल्ली में 15 और राजस्थान में 13 शिकायतें दर्ज की गयी.पांच दिसंबर 2013 तक देश में कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न के 149 शिकायतें दर्ज की गयी जिसमें सबसे अधिक 35 दिल्ली में और 34 उत्तरप्रदेश में सामने आये.

Next Article

Exit mobile version