पठानकोट से सीखी सरकार, अब सुरक्षा प्रतिष्ठानों का करायेगी सुरक्षा ऑडिट

नयी दिल्ली : सरकार ने आज घोषणा की कि सशस्त्र बलों, अर्द्ध सैनिक बलों एवं पुलिस से जुडे संवेदनशील प्रतिष्ठानों की समयबद्ध सुरक्षा आडिट करायी जायेगी. पठानकोट आतंकी हमले के बाद देश की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करने के लिए हुई उच्चस्तरीय बैठक के बाद यह घोषणा की गयी. गृह मंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा मंत्री […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 15, 2016 3:29 PM

नयी दिल्ली : सरकार ने आज घोषणा की कि सशस्त्र बलों, अर्द्ध सैनिक बलों एवं पुलिस से जुडे संवेदनशील प्रतिष्ठानों की समयबद्ध सुरक्षा आडिट करायी जायेगी. पठानकोट आतंकी हमले के बाद देश की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करने के लिए हुई उच्चस्तरीय बैठक के बाद यह घोषणा की गयी.

गृह मंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल एवं अन्य शीर्ष सुरक्षा एवं खुफिया अधिकारियों ने दिल्ली समेत देश के विभिन्न हिस्सों में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की और पठानकोट आतंकी हमले के सुरक्षा के विभिन्न आयामों के बारे में चर्चा की.

दो जनवरी को हुए पठानकोट आतंकी हमले के मद्देनजर राजधानी दिल्ली समेत कई स्थानों पर हाई एलर्ट जारी है. सरकार ने कहा कि विभिन्न एजेंसियों की ओर से प्रदर्शित क्षमताओं को और मजबूत बनाया जाना चाहिए. गृह मंत्रालय के बयान में कहा गया है, ‘‘ सीमापार से दुराग्रह रखने वाले तत्वों से लगातार खतरा बने रहने के मद्देनजर खुफिया और रोकथाम करने की क्षमताओं को और उन्नत बनाने की जरूरत है विशेष तौर पर प्रौद्योगिकी के संदर्भ में.’ इसमें कहा गया है, ‘‘ यह तय किया गया कि तय समयसीमा के भीतर सशस्त्र बल, अर्द्धसैनिक बल और पुलिस से जुड़े संवेदनशील स्टेशनों की सुरक्षा आडिट की जायेगी.’

Next Article

Exit mobile version