जम्‍मू-श्रीनगर मार्ग पर सुरंग में आग, 10 श्रमिक मरे

जम्मू : जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में आग लगने की एक घटना में एक सुरंग परियोजना में काम कर रहे दस लोग मारे गये. मारे गये लोगों में अधिकतर मजदूर हैं. जम्मू के आईजीपी दानिश राणा ने बताया, ‘आज तडके एक बजे के आसपास रामबन जिले के चंद्रकोट इलाके में तलावास में एक सुरंग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2016 11:00 AM

जम्मू : जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में आग लगने की एक घटना में एक सुरंग परियोजना में काम कर रहे दस लोग मारे गये. मारे गये लोगों में अधिकतर मजदूर हैं. जम्मू के आईजीपी दानिश राणा ने बताया, ‘आज तडके एक बजे के आसपास रामबन जिले के चंद्रकोट इलाके में तलावास में एक सुरंग परियोजना में काम कर रहे मजदूरों के बैरकों में संभवत: शाट सर्किट के कारण आग लग गयी.’

उन्होंने बताया कि इस आग में दस लोग मारे गये जबकि चार अन्य घायल हो गये. पुलिस तथा अन्य बचाव एजेंसियों ने बचाव अभियान चलाया तथा दस शवों को निकाला. ये शव इतनी बुरी तरह झुलस गये थे कि इनकी पहचान संभव नहीं थी. राणा ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.