दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 660 नये मामले सामने आए,मरने वालों की संख्या 208 पहुंची

दिल्ली में कोरोना वायरस के कारण जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 208 हो गयी है. वहीं, शुक्रवार को संक्रमण के 660 नये मामले सामने आये हैं, जो एक दिन में अब तक सबसे ज्यादा हैं. अधिकारियों ने बताया कि इसके बाद राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमितों की संख्या 12,319 पहुंच गयी. इससे पहले एक दिन में सबसे ज्यादा मामले 21 मई को रिकॉर्ड किए गए थे.

By Agency | May 22, 2020 4:52 PM

नयी दिल्ली : दिल्ली में कोरोना वायरस के कारण जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 208 हो गयी है. वहीं, शुक्रवार को संक्रमण के 660 नये मामले सामने आये हैं, जो एक दिन में अब तक सबसे ज्यादा हैं. अधिकारियों ने बताया कि इसके बाद राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमितों की संख्या 12,319 पहुंच गयी. इससे पहले एक दिन में सबसे ज्यादा मामले 21 मई को रिकॉर्ड किए गए थे.

तब 571 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी. दिल्ली में ऐसा पहली बार हुआ है कि एक दिन में 600 से अधिक कोविड-19 के मामले सामने आए हैं. बृहस्पतिवार लगातार तीसरा दिन था, जब राष्ट्रीय राजधानी में एक दिन में 500 या अधिक नए मामले दर्ज किए गए. शुक्रवार को जारी बुलेटिन में दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 208 हो गई है और कुल मामले बढ़कर 12,319 हो गए हैं.

Also Read: Pakistan News: लॉकडाउन के बाद पहली बार उड़ा था विमान, घनी आबादी में 107 यात्रियों के साथ गिरा, Video

बृहस्पतिवार तक संक्रमितों की संख्या 11,659 थी और 194 लोगों की मौत हुई थी. कोविड-19 से होने वाली मौतों की संख्या कम बताने पर आलोचना का सामना कर रही दिल्ली सरकार ने कोरोना वारयस से होने वाली मौतों की रिपोर्ट करने के लिए अस्पतालों और अन्य स्वास्थ्य केंद्रों के लिए एक मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी की थी.

स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि 5,897 मरीज ठीक हो गए हैं, उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है या वे कहीं और चले गए हैं. वहीं दिल्ली में 6,214 मरीजों का संक्रमण का इलाज चल रहा है. उसने बताया कि अबतक 1,60,255 नमूनों की जांच की जा चुकी है. विभाग ने बताया कि 2881 कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज घर पर पृथक-वास में हैं.

बुलेटिन के मुताबिक, 12,319 मामलों में से 1835 मरीज, एलएनजेपी, आरएमएल , सफदरजंग, राजीव गांधी सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल और एम्स झज्जर में भर्ती हैं. उनमें से 169 आईसीयू में और 27 वेंटिलेटर पर हैं. दिल्ली में निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या बृहस्पतिवार तक 64 से बढ़कर 79 हो गई थी.

Next Article

Exit mobile version