Maharashtra News: पुणे में नाव हादसे के बाद नहीं मिल रहा छह लोगों सुराग, तलाश में जुटी NDRF और SDRF की टीमें

महाराष्ट्र के पुणे जिले के इंदापुर तहसील के नजदीक कलाशी गांव के पास उजानी बांध के पानी में कल शाम एक नाव पलटने के बाद लापता हुए छह लोगों की तलाश और बचाव अभियान जारी है

By Pritish Sahay | May 22, 2024 10:54 AM

Maharashtra News: महाराष्ट्र के पुणे में नाव पलटने से छह लोगों के डूबने की खबरें आ रही हैं. बता दें, हादसा उजानी डैम में हुआ है. घटना के बाद राहत और बचाव के लिए NDRF और SDRF की टीम मौके पर पहुंच गई है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सभी सभी लापता लोग नासिक के रहने वाले हैं. सभी एक ही परिवार के सदस्य हैं. बताया जा रहा है कि मंगलवार शाम 7 लोगों को ले जा रही नाव तेज हवाओं और बारिश के बाद पलट गई.

तेज हवा से पलटी नाव
वहीं, घटना को लेकर अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार शाम को तेज हवाएं चलने और बारिश के कारण यह हादसा हुआ. तेज हवा के कारण नाव पलट गई. वहीं इंदापुर के तहसीलदार श्रीकांत पाटिल ने बताया कि डूबने वालों में तीन पुरुष, एक महिला और दो बच्चे शामिल हैं. उन्होंने बताया कि नाव सेवा कलाशी और भूगांव गांव के बीच संचालित होती है. उन्होंने बताया कि मंगलवार शाम सात लोगों को ले जा रही नाव तेज हवाओं और बारिश के बाद पलट गई. उन्होंने बताया कि नाव पर सहायक पुलिस निरीक्षक श्रेणी का एक अधिकारी भी सवार था जो नाव पलटने पर तैरकर सुरक्षित निकल आया. वहीं राहत और बचाव के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल और स्थानीय प्रशासन की मदद से तलाश अभियान जारी है.

Next Article

Exit mobile version