J&K : बारामुला में मुठभेड़,एक आतंकी ढेर, दो जवान घायल

जम्मू : जम्मू-कश्मीर में बारामूला के कुंजर इलाके में सेना ने मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों को इलाके में आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली जिसके बाद यहां सर्च ऑपरेशन चलाया गया. इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है जबकि इसमें 2 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 21, 2015 9:31 AM

जम्मू : जम्मू-कश्मीर में बारामूला के कुंजर इलाके में सेना ने मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों को इलाके में आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली जिसके बाद यहां सर्च ऑपरेशन चलाया गया. इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है जबकि इसमें 2 जवान के घायल होने की खबर है. घायल सुरक्षाबलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. खबर लिखे जाने तक मुठभेड़ जारी है.

गौरतलब है कि इसके पहले जम्मू क्षेत्र में बीते गुरुवार को सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में दो विशेष पुलिस अधिकारियों की मौत हो गई थी. ये दोनों अधिकारी अपने हथियारों के साथ नौकरी छोड़ भाग गए थे जिनके पास से एक एके- 47 राइफल और एक इंसास राइफल की बरामदगी हुई थी.

वहीं, 10 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में हुए मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को मौत के घाट उतार दिया था.