दुर्गापूजा पर राष्ट्रपति ने लोगों को शुभकामनाएं दीं

कोलकाता : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने दुर्गापूजा के अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं दी हैं और उम्मीद जताई है कि त्योहार से समाज का नैतिक आधार मजबूत होगा और यह लोगों को विभाजन एवं विनाश से दूर करेगा. राष्ट्रपति ने एक ट्वीट में भगवान से यह भी प्रार्थना की कि सभी के अंदर बंधुत्व और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2015 7:09 PM
कोलकाता : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने दुर्गापूजा के अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं दी हैं और उम्मीद जताई है कि त्योहार से समाज का नैतिक आधार मजबूत होगा और यह लोगों को विभाजन एवं विनाश से दूर करेगा. राष्ट्रपति ने एक ट्वीट में भगवान से यह भी प्रार्थना की कि सभी के अंदर बंधुत्व और प्रेम के भाव को भरें.
मुखर्जी ने ट्वीट किया, ‘‘भारत और विदेशों में बसे सभी प्यारे देशवासियों को दुर्गापूजा के पावन अवसर पर मेरी हार्दिक शुभकामनाएं। दुर्गापूजा असत्य पर सत्य, बुराई पर अच्छाई, अंधेरे पर उजाले और अज्ञानता पर ज्ञान की जीत का प्रतीक है.” उन्होंने कहा, ‘‘मां दुर्गा हमें न्याय, सत्य और ज्ञान के रास्ते पर ले जाएं। हम विश्व माता से प्रार्थना करते हैं कि हमारे अंदर भाईचारे की भावना भरें और सबके प्रति प्यार जगाएं.”