पंजाब : सिख प्रदर्शनकारी-पुलिस में भिडंत में 2 मरे, 75 घायल
फरीदकोट: एक पवित्र किताब के कथित अपमान के मुद्दे पर सिख प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच फरीदकोट, मोगा और संगरुर जिलों सहित पंजाब में कई जगहों पर हुई झडपों में आज दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक पुलिस महानिरीक्षक सहित 75 अन्य जख्मी हो गए. यहां से करीब 20 किलोमीटर दूर बहबल कलां […]
फरीदकोट: एक पवित्र किताब के कथित अपमान के मुद्दे पर सिख प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच फरीदकोट, मोगा और संगरुर जिलों सहित पंजाब में कई जगहों पर हुई झडपों में आज दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक पुलिस महानिरीक्षक सहित 75 अन्य जख्मी हो गए. यहां से करीब 20 किलोमीटर दूर बहबल कलां गांव में प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच भीषण झडप हुई. कट्टरपंथियों सहित विभिन्न सिख संगठनों ने गांव को जाम कर दिया था.
फरीदकोट के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक :एसएसपी: सुखविंदर सिंह ने कहा, ‘‘बहबल कलां गांव के पास कुछ कार्यकर्ताओं द्वारा लगाए गए जाम को हटाने के लिए एक पुलिस टीम भेजी गई. प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झडप हो गई, जिससे पुलिस ने आत्मरक्षा में गोलियां चलाई, आंसू गैस के गोले छोडे और भीड को तितर-बितर करने के लिए पानी की बौछारें मारी.’ एसएसपी ने कहा कि झडप में दो नौजवानों की मौत हो गई. उनकी उम्र करीब 20 साल बताई जा रही है.
उन्होंने कहा, ‘‘हालात तनावपूर्ण, लेकिन नियंत्रण में हैं.’ इससे पहले, प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच जिले के कोटकापुरा में झडप हुई थी. अधिकारियों ने बताया कि बठिंडा प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक जे के जैन सहित 75 लोग इन झडपों में जख्मी हो गए. इनमें चार लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. जख्मी हुए लोगों में 15 पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. संगरुर और मोगा की कुछ जगहों से भी प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झडप की खबरें आई हैं. प्रदर्शनकारी एक धार्मिक पुस्तक के कुछ पन्नों को कथित तौर पर फाडने की खबरों से आक्रोशित थे.
