अमेठी में स्मृति ने कहा, प्राण जाई पर वचन न जाई

अमेठी : केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अमेठी के दौरे पर हैं. एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, भले ही हमें अमेठी से वोट ना मिला हो लेकिन हमने अपना पूरा करने का वादा किया था. कई गांव ऐसे हैं जहां मैं वोट मांगने गयी उन्होंने साफ कहा कि हम कई मांगों को लेकर […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 23, 2015 1:29 PM

अमेठी : केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अमेठी के दौरे पर हैं. एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, भले ही हमें अमेठी से वोट ना मिला हो लेकिन हमने अपना पूरा करने का वादा किया था. कई गांव ऐसे हैं जहां मैं वोट मांगने गयी उन्होंने साफ कहा कि हम कई मांगों को लेकर कब से आंदोलन कर रहे हैं.हमने कह रखा है जबतक काम नहीं होगा हम वोट नहीं देंगे.

कई पार्टियों के लोग हैं जो अब हमारे गांव की तरफ नहीं आते. अब आपसे भी हमने यह कह दिया है आप भी दोबारा हमारे गांव की तरफ नहीं आयेंगी. लेकिन मैंने उसी वक्त उन्हें भरोसा दिया था कि आपकी मांग जरूरी पूरी होगी.इस मौके पर मानव संसाधन और विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा, रघुकुल रीति सदा चली आई, प्राण जाई पर वचन न जाई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देखरेख में आपके विकास के लिए काम हो रहा है.

Next Article

Exit mobile version