पश्चिम दिल्ली में चार मंजिला मकान ढहा, 15 लोगों के फंसने की आशंका

नयी दिल्ली: पश्चिम दिल्ली के विष्णु गार्डन इलाके में आज रात चार मंजिला एक इमारत ढह गई जिसके मलबे में 15 लोगों के दबे होने की आशंका है.मलबे में फंसे लोगों को बचाने के लिए अग्निशमन की आठ गाडियां, राष्ट्रीय आपदा राहत बल एनडीआरएफ की टीम, स्थानीय पुलिस और जिला प्रशासन घटनास्थल पर पहुंच चुका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2015 11:55 PM

नयी दिल्ली: पश्चिम दिल्ली के विष्णु गार्डन इलाके में आज रात चार मंजिला एक इमारत ढह गई जिसके मलबे में 15 लोगों के दबे होने की आशंका है.मलबे में फंसे लोगों को बचाने के लिए अग्निशमन की आठ गाडियां, राष्ट्रीय आपदा राहत बल एनडीआरएफ की टीम, स्थानीय पुलिस और जिला प्रशासन घटनास्थल पर पहुंच चुका है.

अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि रात नौ बजकर सात मिनट पर भवन के ढहने की सूचना मिली और तुरंत ही दमकल की आठ गाडियों को घटनास्थल पर प्रभावित लोगों को बचाने के लिए रवाना कर दिया गया. यह चार मंजिला भवन है और उसमें कई लोगों के फंसे होने की आशंका है. स्थानीय प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि 15-20 लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका है.
पश्चिम दिल्ली के डीसीपी पुष्पेन्द्र कुमार ने बताया कि ख्याला इलाके के विष्णु गार्डन में भवन ढह गया और एनडीआरएफ, स्थानीय पुलिस और प्रशासन के लोग राहत अभियान में लगे हुए हैं.