गुड़गांव में दिनदहाड़े गैंगवार, एक की मौत

नयी दिल्ली :गुड़गांव के एमजी रोड पर आज सुबह दिन दहाड़े एक कार से फायरिंग की गयी जिसमें एक युवक की मौत हो गयी जबकि एक के घायल होने की सूचना है. प्राप्त जानकारी के अनुसार एक एसयूवी गाड़ी में सवार हत्या के आरोपी पर सेंट्रो कार से फायरिंग की गयी. इस आरोपी की आज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2015 12:03 PM

नयी दिल्ली :गुड़गांव के एमजी रोड पर आज सुबह दिन दहाड़े एक कार से फायरिंग की गयी जिसमें एक युवक की मौत हो गयी जबकि एक के घायल होने की सूचना है. प्राप्त जानकारी के अनुसार एक एसयूवी गाड़ी में सवार हत्या के आरोपी पर सेंट्रो कार से फायरिंग की गयी. इस आरोपी की आज कोर्ट में पेशी होनी थी.

बताया जा रहा है कि इस फायरिंग के कारण एसयूवी गाड़ी ने अपना नियंत्रण खो दिया और सड़क के दूसरी ओर खड़ी ऑटो पर जा चढ़ी जिसमें एक व्यक्ति को चोट लगी है. पुलिस को आशंका है कि यह गैंगवार हो सकता है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.